पहली ही बारिश में सरकारी विभाग की खुली पोल, सकलडीहा तिराहा हो गया पोखरे में तब्दील

पहली ही बारिश में सरकारी विभाग की खुली पोल, सकलडीहा तिराहा हो गया पोखरे में तब्दील

गांवों के प्रधान से लेकर ब्लॉक, तहसील के अधिकारी बरसात में पानी निकास को लेकर कितने मुस्तैद रहे, इस सरकारी मशीनरी की पहली ही बारिश ने पोल खोल कर रख दी।   

सकलडीहा तिराहा हो गया पोखरे में तब्दील, Photo- PNP 

Purvanchal News Print  सकलडीहा, चंदौली । जिले में गांवों के प्रधान से लेकर ब्लॉक, तहसील के अधिकारी बरसात में पानी निकास को लेकर कितने मुस्तैद रहे, इस सरकारी  मशीनरी की पहली ही बारिश ने पोल खोल कर रख दी।  

 इस खबर में यह तस्वीर सकलडीहा सघन तिराहे की है। ऐसा ही नजारा गांवों व कस्बों  बाज़ारों के बन गए हैं। यहां 28 जून को हुयी हल्की सी बारिश में ही यह तिराहा तालाब जैसा दिखने लगा है। सबसे बुरी स्थिति तो उनकी है, जो किराए पर दुकान लेकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं। इन दुकानदारों को इस पानी के कारण कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि, सड़क के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सारा पानी दुकानदारों के दुकान के अंदर भर गया है।  

यहीं नहीं जहां पर कुछ लोग ठेले के ऊपर भी दुकान लगाते हैं । वहां भी पानी भरा पड़ा है, जिसके कारण उन दुकानदारों को अपना जीविकोपार्जन करने में भरी मुसीबतों को झेलना पड़ रहा है। आलम यह है कि जलजमाव की स्थिति में कोई भी ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहा है। 

जिले में गांवों के प्रधान से लेकर ब्लॉक, तहसील के अधिकारी बरसात में पानी निकास को लेकर कितने मुस्तैद रहे, इस सरकारी मशीनरी की पहली ही बारिश ने पोल खोल कर रख दी।   

जिसके कारण उनकी आमदनी नहीं हो पाने के कारण उनके परिवार के साथ भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न होनी तय है। यहां के दुकानदारों में  जल जमाव की स्थिति के कारण भारी रोष व्याप्त है। जबकि इसी बरसाती पानी में होकर अधिकारी व जनप्रतिनिधि गुजर रहे हैं | 

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।