नगरपालिका गाजीपुर के चुनाव में समाजवादी पार्टी के सदर विधायक जैकिशन साहू की अग्निपरीक्षा होगी। विधायक जैकिशन साहू को प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव जितवाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ेगी।
समाजवादी पार्टी के सदर विधायक जैकिशन साहू |
नगरपालिका गाजीपुर के चुनाव में पिछले तीन चुनावों से सपा का सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी से होता है। विधायक जैकिशन साहू की पहली अग्निपरीक्षा प्रत्याशी के चयन में होगा क्योंकि शहर के भावी उम्मीदवारों ने जैकिशन साहू के चुनाव में हर संभव चुनाव प्रचार किया है।
Click Read: Gazipur: विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जिसमे दिनेश यादव, डा. समीर सिंह और आमीर अली में विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर जैकिशन साहू का मदद किया। जिसके फलस्वरुप जैकिशन साहू भाजपा प्रत्याशी डा. संगीता बलवंत को मात्र दो हजार मतों से पराजित कर दिया।
विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही नगरपालिका गाजीपुर के सपा के भावी उम्मीदवार पूर्व प्रत्याशी विवेक सिंह शम्मी, दिनेश यादव, डा. समीर सिंह, आमीर अली ने नगर में सक्रियता बढ़ा दी। क्योंकि सदर विधानसभा में ही नगरपालिका गाजीपुर स्थित है इसलिए सदर विधायक जैकिशन साहू की भूमिका महत्वूपर्ण हो जाती है।
इस संदर्भ में विधायक जैकिशन साहू ने बताया कि नगर में संगठन को मजबूत करके भाजपा को करारा जवाब देंगे। विधानसभा चुनाव के तर्ज पर नगरपालिका चुनाव में पटकनी देंगे। विधायक ने कहा सभी कार्यकर्ता मेरे लिए एक समान हैं। जो लोग पार्टी के लिए समर्पित हैं और जिला संगठन व प्रदेश संगठन जिसको प्रत्याशी घोषित करेगा उसके लिए प्रचार किया जायेगा और चुनाव जिताया जायेगा।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।