शनिवार को सकलडीहा तहसील के सभागार में एसडीएम अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था |
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, Photo- PNP |
👉 कई मामलों का मौके पर सकलडीहा एसडीएम ने किया निस्तारण
👉 अग्निपथ योजना के विरोध से कम रही पुलिस विभागों की उपस्थिति
Purvanchal News Print | सकलडीहा, चन्दौली। शनिवार को सकलडीहा तहसील के सभागार में एसडीएम अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें सकलडीहा तहसील के अंतर्गत आने वाले कई गांवों से फरियादियों की फरियाद सुनी गई व मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण भी हुआ।
आज सुबह से ही सकलडीहा तहसील पर फरियादियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, जहां तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में सकलडीहा खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे के साथ चहनियां खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद थे।
👉 Click Read :
जब सुबह 10:00 बजे से जैसे ही समाधान दिवस का आयोजन प्रारंभ हुआ फरियादियों की लंबी कतार लग गई। जिस पर एसडीएम अजय कुमार मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। वहीं कुछ मामले सकलडीहा तहसील दार वंदना मिश्रा को भी सुपुर्द किया गया । उन्होंने भी मामलों का निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।
ज्ञातव्य हो कि इस वक्त केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ सेना भर्ती मामले का पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसकी वजह अन्य प्रशासनिक अधिकारी धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों को संभालने में लगे हुए हैं। इस कारण कुछ थानाध्यक्ष समाधान दिवस में उपस्थित नहीं हो पाए। जिस पर सकलडीहा एसडीएम महोदय द्वारा संबंधित थानों के मामलों को डाक के द्वारा उनके स्थान पर भेजने के निर्देश दिये।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ