महालक्ष्मी पूजा के भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी

महालक्ष्मी पूजा के भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी

 छत्रपुरा गांव में महालक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों के साथ साथ  दूर-दूर इलाके के श्रद्धालुओं की काफी हुजूम उमड़ पड़ी| 

purvanchalnewsprint.blogspot.com बरहनी, चन्दौली | स्थानीय ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम सभा अंतर्गत छत्रपुरा गांव में महालक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों के साथ साथ  दूर-दूर इलाके के श्रद्धालुओं की काफी हुजूम उमड़ पड़ी। 

कलश को महिलाओं के द्वारा पूरे इलाके में हुआ भ्रमण

यहां पर पहले प्रखंड विद्वानों के द्वारा कलश पूजा का कार्यक्रम सकुशल संपन्न किया गया।  उसके पश्चात उन कलश को महिलाओं के द्वारा पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। मान्यता यह है कि इस पूजा के आयोजन से गांव नगर में सुख समृद्धि और खुशहाली उत्पन्न होगी, जिस कारण जिन भी लोगों की इस बात की जानकारी हो रही है वह लोग अपने-अपने साधन से पूजन सामग्री लेकर इस पूजा में भाग ले रहे हैं।

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।