Chandauli Police Alert Mod: कांप जाएंगे दंगाइयों के सीने, चन्दौली पुलिस शांति व्यवस्था को बहा रही पसीने

Chandauli Police Alert Mod: कांप जाएंगे दंगाइयों के सीने, चन्दौली पुलिस शांति व्यवस्था को बहा रही पसीने

SPअंकुर अग्रवाल के आदेश पर जिले का पूरा पुलिस मोहकम दंगाइयों से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ कमर कस कर तैयार है | 

Chandauli Police रिहर्सल करती हुई, फोटो-pnp

 Purvanchal News Print | चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर  अग्रवाल के आदेश पर चंदौली जिले का पूरा मोहकम शांति व्यवस्था के विरोधी दंगाइयों से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ कमर कस कर तैयार है। इसीलिए जुमे की नमाज के दिन पहले जिले के हर सर्किल में दंगा नियंत्रण मार्क ड्रिल जैसी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है।  

ताकि कहीं पर भी दंगा होने पर उससे आसानी से निपटा जा सके।अपनी सुरक्षा करते हुए और लोगों को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही घायलों को तुरंत किस प्रकार से ट्रीटमेंट करके हॉस्पिटल पहुंचाया जाए। दंगाइयों द्वारा हमला होने पर किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित रखा जाए। 


Click Read: 

Police Sub-Inspector Recruitment Result-2021 | मिर्जापुर की निधि ने दरोगा भर्ती में लहराया परचम

Chandauli: सकलडीहा क्षेत्राधिकारी ने रंगरूटों से कराई फायरिंग


इसी के साथ-साथ दंगा जैसे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कब आंसू गैस और कब वाटर कैनन का उपयोग हो। इन सब बातों पर पुलिस प्रशासन में बहुत ही बारीकियों से प्रशिक्षण दी जा रही है।

 जिसके तहत चंदौली जिले के अन्य क्षेत्राधिकारी और सकलडीहा क्षेत्राधिकारी ने अपने- अपने क्षेत्र में अपने जवानों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसका नजारा कई दिनों से देखा जा रहा है. इस कड़कड़ाती गर्मी में भी हमारे जवान पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और हमारे अधिकारी गण उन्हें प्रशिक्षित भी कर रहे हैं।

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।