डीएम संजीव सिंह के कड़े निर्देश के बाद भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड लक्ष्य के सापेक्ष नहीं बनने पर आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भड़क गए |
● डीएम ने कहा- समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, जिला चिकित्सालयों में अभियान चलाकर कराएं साफ-सफाई
Purvanchal News Print चन्दौली। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी) निकाय की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, जिला चिकित्सालयों में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराया जाए। चिकित्सालय एवं परिसर में जलजमाव के निस्तारण की समुचित व्यवस्था तथा घासफूस, झाड़ियों आदि को कटवा कर साफ करा लिया जाए।
ग्राम पंचायतों के खातों में निष्प्रयोज्य पड़ी स्वास्थ्य विभाग की धनराशि को स्वास्थ्य केंद्रों के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, आवश्यक उपकरणों की खरीद सहित संचारी रोगों से नियंत्रण हेतु सदुपयोग करते हुए खर्च किया जाय।
आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक संचारी रोग एवं 16 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान के अंतर्गत समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर लिया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अभी भी संतोषजनक नहीं है । तेजी से प्रयास करते हुए शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित हो। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता करते हुए कैंप आदि के माध्यम से अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाए जाय।
यह कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है, इसमें कहीं भी शुल्क लेने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संस्थागत सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करवाया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं हीला-हवाली कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी। समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव की स्थिति लक्ष्य के सापेक्ष संतोषजनक नहीं पाई गई। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, बच्चों के टीकाकरण एवं एएनसी की स्थिति भी असंतोषजनक पाई गई ।
बाल विकास विभाग से समन्वय बनाते हुए इसमें प्रगति लाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्यक्रमों में खराब प्रगति वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों के खिलाफ चेतावनी पत्र निर्गत किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत निर्देशानुसार नियमित निरीक्षण किया जाए एवं इस एक्ट का उल्लंघन करने वाले केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाए।
चंदौली से संबंधित अन्य खबरें:-
● हाल स्वास्थ्य विभाग का पार्ट-एक : सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर है खराब, नहीं ले रहा है कोई अधिकारी संज्ञान !
●नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ लोगों को करें जागरूक : जिलाधिकारी संजीव सिंह
● दुकान निर्माण हेतु एवं शादी विवाहअनुदान का पात्रों को दिलाये लाभ : जिलाधिकारी
● सकलडीहा थाना समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें मिली, मौके पर हुआ 04 का निस्तारण
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर साफ-सफाई, चिकित्सकों की समय से उपस्थित, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे, जिससे जनसामान्य को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने उपस्थित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं कोविड वैक्सिनेशन आदि कार्यक्रमों में चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग दे।
जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से किया जाना सुनिश्चित हो। आंकड़ों का अंकन रजिस्टर में निश्चित रूप से करें। अधूरे, फर्जी एवं गलत आंकड़े पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बारिश के मौसम के दृष्टिगत बाढ़ चौकियों पर दवाओं आदि सहित समस्त आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिलाधिकारीगण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
न्यूज सोर्स: जिला सूचना कार्यालय चन्दौली
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।