जमानियां में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले उपद्रवियों की वजह से एक यात्री की जान चली गयी |
![]() |
Gazipur: अग्निपथ का विरोध करने वाले उपद्रवियों ने ले ली एक यात्री की जान |
युवाओं द्वारा धरना प्रदर्शन एवं रेल चक्काजाम के कारण दिल्ली हावड़ा मेन रूट पर ट्रेनों के पहिये जहां के तहां थम गये है। स्थानीय स्टेशन पर सुबह 9 बजे से ही 13258 डाउन दानापुर – आनन्द विहार ट्रेन खड़ी होने के कारण यात्री विलबिला गये। भीषण गर्मी के कारण स्लीपर कोच संख्या डी 11 में यात्रा कर रहे यात्री रामेश्वर (55) निवासी ग्राम मोहनचक थाना विक्रम विहार की हालत खराब हो गई। समय से इलाज न होने के कारण कुछ ही देर में स्थिति नाजुक हो गई तथा प्राण पखेरू उड़ गये।
मृतक के साथी सदिसोपुर विहार निवासी राकेश ने बताया कि मृतक रामेश्वर दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते थे। इनके हार्ट में परेशानी थी जिनका इलाज दिल्ली के सफदरगंज में चल रहा था। वहाँ आराम न हो पाने के कारण ये हमारे साथ हार्ट के इलाज हेतु सदिसोपुर आ रहे थे। स्टेशन पर ज्यादा देर तक ट्रेन रूकने के कारण हालत खराब होने लगी।
यहाँ कोई उचित व्यवस्था न मिल पाने के कारण रामेश्वर ने दम तोड़ दिया। यात्री के मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन में हडकम्प मच गया और एसडीएम भारत भार्गव व कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह चिकित्सकों की टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथा मृतक को एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हुई है।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ