Grand welcome in Chandauli: सितारे उतरे जमीं पर, चंदौली में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का हुआ भव्य स्वागत

Grand welcome in Chandauli: सितारे उतरे जमीं पर, चंदौली में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का हुआ भव्य स्वागत

भाजपा की  राज्यसभा सांसद ने कहा- " सामान्य कार्यकर्ता को यह नहीं भूलना चाहिए कि ऊपर के नेताओं की नजर किस पर पड़ जाए और रातों-रात धरती से उठाकर आसमान में बैठा दें। इसका उदाहरण मैं स्वयं हूँ। "
चंदौली में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का हुआ भव्य स्वागत
Purvanchal News Print | चंदौली । कहते हैं कि आसमान से जब कोई उतरता है तो अचानक जमीन के जितने सितारे हैं, उन्हें हाथों हाथ उठा लेते हैं इस कहावत को अच्छी तरह चरितार्थ देखने को मिला जब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा को भव्य तरीके से स्वागत किया गया| 


राज्यसभा सांसद बनी दर्शना सिंह को चंदौली और वाराणसी की जनता ने इतना भव्य स्वागत किया कि, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि हम कैसे इनका धन्यवाद दें, क्योंकि इतने जोरदार तरीके से भाजपा के कार्यकर्ता पहली बार किसी का स्वागत किये थे  l 

सितारे उतरे जमीं पर, चंदौली में राज्यसभा सांसद भव्य स्वागत

भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा- 

" अभी असली मंजिल बाकी है

 अभी इरादों का इम्तहान बाकी है।

 

अभी तो तौली है मुठ्ठी भर जमीन,  

अभी आसमान तौलना बाकी है।"  

 भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे हुए उनके बीच में कड़कड़ाती आवाज में उन्होंने कहा कि, " सामान्य कार्यकर्ता को यह नहीं भूलना चाहिए कि ऊपर के नेताओं की नजर किस पर पड़ जाए और रातों-रात धरती से उठाकर आसमान में बैठा दें। इसका उदाहरण मैं स्वयं हूँ।  मुझे नहीं पता था कि मैं इस लायक हूं, लेकिन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष होते मैंने कठिन परिश्रम किया और उस परिश्रम को देखते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाई गई।"


Click Read:  अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ ने किया राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह का भव्य स्वागत


 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद मैंने घूम-घूम कर पूरे देश भर में गठन का कार्य किया  इस कार्य को दृष्टिगत रखते हुए उच्च शीर्ष ने मुझे राज्यसभा में भेजने का काम किया है। ऐसी स्थितियों को अचानक मैं पचा नहीं पा रही हूं की, मैं इस काबिल तो अभी नहीं थी लेकिन मेरे कार्यों में परिपक़्वता देखते हुए माननीय डॉ. महेंद्र नाथ पांडे तथा धानापुर के पूर्व प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह ने मेरा हौसला अफजाई किया। साथ ही मेरे नाम का प्रस्ताव कमेटी में रखा, जिले के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह का विशेष स्नेह रहा और मुझे यह अवसर मिल गया ।  

स्वागत समारोह को मैं ताउम्र नहीं भूल सकती, Photo- PNP

आप बेशक दो सांसदों के कार्यकर्ता हैं, इस जनपद चंदौली को दोनों सांसदों से वह उम्मीद बनाकर रखनी होगी और हम कोशिश करेंगे कि दोनों सांसदों में से कोई एक बराबर मौजूद रहे। ताकि, जिले में कार्यकर्ता अपनी समस्या को आसानी से हल करवा सके। इस स्वागत समारोह को मैं ताउम्र नहीं भूल सकती हूँ ।  


उन्होंने कहा आज यहां मैं देख रही हूं कि भारतीय जनता पार्टी का वह सिपाही जो, इस पार्टी का झंडा लेकर चलने वाला जब कोई नहीं था तब वह आगे लेकर चलता था। आज मेरे साथ मंचासीन है, मुझे बहुत ही हर्ष का अनुभव हो रहा है कि मैं उस सिपाही का अपने हाथों माल्यार्पण कर रही हूं।  जिसका इरादा पूरे देश भर में झंडा को ऊंचा रखने का पार्टी का सपना था।  


आगे कहा कि आज तहेदिल से मैं अपने कार्यकर्ताओं का स्वागत करती हूं। स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, शिव तपस्या पासवान, सभी नगर पंचायतों के चेयरमैन, वर्तमान विधायक और पूर्व में जनपद चंदौली के सभी जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की लाबी मंच पर  देख कर काफी खुश नजर आ रहीं थीं। उन्होंने कहा किआप सबका स्नेह स्वीकार करती हूं और सबके प्रति दिल से आभार व्यक्त करती हूं।

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ