बड़का कझार गांव मेंं अट्ठारह जून को हुई सत्रह वर्षीय लड़की की निर्मम हत्या के अपराधी चार दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है |
रोते बिलखते परिजन |
आपको बताते चलें कि अट्ठारह जून को सुबह 8:00 बजे गांव से करीब 400 मीटर की दूरी पर रात को घर से गायब हुई लड़की के परिजनों द्वारा लड़की का शव नग्न अवस्था में गला कटा हुआ देखा गया गले से उपर का भाग गायब पाया गया।जिसे देखते ही पूरे गांव में मातम छा गया। लड़की के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
परिजनों द्वारा सोनहन थाना प्रशासन को सूचित किया गया। सोनहन थाना प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर शव को अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआँ भेजा गया, अंत परीक्षण के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि गांव के हैं कुछ लोगों से दो-चार दिन पहले विवाद हुआ था। उनके द्वारा यह धमकी दिया गया था, कि तेरा बलात्कार करके मार डालेंगे। परिजनों द्वारा बलात्कार का भी आशंका व्यक्त किया जा रहा है, अभी तक गले से ऊपर का भाग भी गायब है।
सोनहन थाना प्रभारी राकेश कुमार रौशन द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लड़की के परिजनों के आरोप के तहत कुछ लोगों को धर पकड़ कर जांच पड़ताल भी किया जा रहा है, थाना प्रभारी कहते हैं कि अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।अब देखना यह है कि प्रशासन कहां तक मुस्तैदी दिखा पाता है।
रिपोर्ट- कुमार चंद्र भूषण तिवारी
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |