रसोई गैस कनेक्शन (LPG Gais Connection) लेना महंगा हो गया है| पहले ₹1,450 जमा करना पड़ता था, अब इसके लिए भारी रकम जमा करनी होगी | पढ़ें पूरी खबर ...|
सांकेतिक फोटो |
नई दिल्ली। आज आम आदमी की महंगाई बढ़ाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। घरेलू एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने के लिए अब आप को और अधिक राशि जमा करनी पड़ेगी। कल यानि 16 जून से गैस कनेक्शन लेना और महंगा हो जाएगा।
👉 Click Read:
● जम्मू-कश्मीर: लश्कर के दो आतंकवादी शोपियां मुठभेड़ में ढेर
● नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे कुंडा के विधायक राजा भइया के पिता बद्री नरेश
पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नया कनेक्शन लेने की कीमतों में भारी इजाफा किया है।अब 14.2 किलोग्राम वजन के एलपीजी गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने के लिए आपको ₹2200 खर्च करने होंगे। यह नई कीमत 16 जून 2022 से लागू हो जाएगी।
अभी एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए 14.2 Kg के लिए ₹1,4 50 देने पड़ते थे। और अगर कोई व्यक्ति दो सिलेंडर का कनेक्शन लेना चाहता है तो उसे ₹4400 सिलेंडर की सिक्योरिटी देनी होगी। ग्राहकों को नए कनेक्शन में लगने वाले रेगुलेटर के लिए में भी इजाफा हुआ है। अब इसके लिए ₹150 की जगह ₹250 जमा करना पड़ेगा। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक 5 किलोग्राम के सिलेंडर की जमानत राशि 1150 देनी होगी। इसके पहले मात्र ₹800 रुपये देने पड़ता था।
उज्जवल योजना के बकनेक्शन सिलेंडर में भी लगा है झटका
अब प्रधानमंत्री योजना के उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर डबल सिलेंडर किया तो उन्हें बढ़ी हुई सिक्योरिटी देना पड़ेगा। हालांकि, पहली बार उज्जवला योजना का लाभ लेने वालों को वालों को पहले जैसा ही सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
यह है गैस कनेक्शन लेने की बढ़ी हुई राशि
पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम वजन वाला नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर ₹1065 में मिलेगा। वहीं सिक्योरिटी अमाउंट ₹2200 जमा करना होगा । इसके अलावा रेगुलेटर के लिए ढाई ₹ 250, पासबुक के लिए ₹25 और पाइप के लिए ₹150 अधिक राशि देनी होगी। इस हिसाब से पहली बार गैस कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए कुल ₹ 3690 देने होंगे। जबकि चूल्हे के लिए अलग से पैसा भरना पड़ेगा।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।