सड़क की जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त

सड़क की जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त

कुदरा प्रखंड के भदौला पंचायत के घरी गांव में सड़क की भूमि को अतिक्रमणकारियों द्वारा, कई वर्षों से अतिक्रमण कर सड़क अवरुद्ध किया जा चुका था | 


Purvanchal News Print |कैमूर | कुदरा प्रखंड के भदौला पंचायत के घरी गांव में सड़क की भूमि को अतिक्रमणकारियों द्वारा, कई वर्षों से अतिक्रमण कर सड़क अवरुद्ध किया जा चुका था। जिसके विरुद्ध में ग्रामवासी मदन राय द्वारा प्रशासनिक  पदाधिकारियों से गुहार लगाया गया था। 


जिसके तहत परिवाद अनन्य पंजीयन संख्या 99 99 9011 21020 185130 दिनांक 12.10.2020 के तहत  के निर्देश दिए थे। अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सड़क के भूमि को अतिक्रमणकारी अशोक राय, रंजन राय, पिंटू राय व टिंकू राय उर्फ बबुआ के ऊपर कार्यवाही की गयी । जेसीबी के माध्यम से सड़क की भूमि पर बनाए गए, मकान को ध्वस्त करते हुए, सड़क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

 

Click Readलोगों का आरोप पेट्रोल में मिलाया जा रहा पानी, पेट्रोल पंप के मैनेजर ने किया खारिज


कुदरा प्रखंड के भदौला पंचायत के घरी गांव में सड़क की भूमि को अतिक्रमणकारियों द्वारा, कई वर्षों से अतिक्रमण कर सड़क अवरुद्ध किया जा चुका था। जिसके विरुद्ध में ग्रामवासी मदन राय द्वारा प्रशासनिक  पदाधिकारियों से गुहार लगाया गया था। इस मामले में कार्यवाही की गयी | 

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।

उक्त अवसर पर अंचल निरीक्षक लालबाबू सिंह के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार के निर्देश में सुरक्षा का कमान संभालते हुए एस आई विजय कुमार सिंह दल बल के साथ उपस्थित रहें।


रिपोर्ट:कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।