मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जुलाई से 75 दिनों तक लगेगी मुफ्त बूस्टर डोज

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जुलाई से 75 दिनों तक लगेगी मुफ्त बूस्टर डोज

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से 60 आयु वर्ग के सभी नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी |

 Under the Amrit Mahotsav of Azadi, free booster doses will be given to all citizens in the age group of 18 to 60 for the next 75 days from July 15.

Purvanchal News Print | नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से 60 आयु वर्ग के सभी नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी प्रदान की गई।


मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों के लिए एक विशेष अभियान के तहत सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त बूस्टर डोज दी जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 199 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 181 करोड़ नागरिक 18 साल से ऊपर हैं। यानि एक बड़ी आबादी को केन्द्र सरकार के इस फैसले से लाभ मिलेगा।

 

उल्लेखनीय है कि 60 साल से ऊपर, फ्रंट लाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को पहले ही निशुल्क बूस्टर डोज दी जा रही है। वहीं दिल्ली समेत कुछ राज्य भी अपने यहां मुफ्त बूस्टर डोज दे रहे हैं।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri