कैमूर जिले से एक बड़ी खबर है | महज 21 दिन पहले शादी हुई चन्दौली की बेटी की दहेज लोभियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया गया |
![]() |
चन्दौली की बेटी की बिहार के चैनपुर में गला दबाकर हत्या, बीते 15 जून को हुई थी शादी |
Purvanchal News Print
चैनपुर, कैमूर / चंदौली।जिले से एक बड़ी खबर है। महज 21 दिन पहले शादी हुई चन्दौली की बेटी की दहेज लोभियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया गया।
खबर है कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला स्थित बसिला गांव निवासी स्वर्गीय सत्तार खान की पुत्री रुकसाना खातून की शादी कैमूर जिले के सिकंदरपुर गांव निवासी नियाज़ खान वल्द हकीम खान के मुस्लिम रीती रिवाज के साथ बीते महीने 15 जून वर्ष 2022अर्थात मात्र 21 दिन पूर्व संपन्न हुई थी। विवाहिता की अभी मेंहदी भी मिट नहीं पाई थी कि उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई।
इस संबंध में विवाहिता के भाई मुसर्रत खान द्वारा चैनपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे मुसर्रत खान ने अपने बहनोई नियाज़ खान तथा नियाज़ खान की भाभी रूबाना खातून पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में मुसर्रत खान ने कहा है की सिकंदरपुर से एक रिश्तेदार का फोन आया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है।
जब सूचना पर मैं यहां पहुंचा तो बहन के गले पर रस्सी का निशान पाया,जिससे देखने पर प्रतीत हुआ कि उसकी बहन की गला दबा कर हत्या की गई है। साथ ही उसकी सूचना तत्काल चैनपुर थाना को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर छान बीन करने के लिए थाना ले आई है।
दूसरी ओर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के परिजन तजवीज व तकफीन के लिए ले गए।दूसरी ओर मृतिका के बहनोई फिरोज खान ने बताया कि रुकसाना की शादी भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव से की गई थी।लड़की के पिता का देहांत पहले ही हो चुका था। घर में भाई की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बबुरा से करना पड़ा।
इस संबंध में मृतिका की बड़ी बहन सिकंदरपुर निवासी सलमा बेगम ने भी दहेज का आरोप लगाते हुए बताया कि नियाज़ खान की यह दूसरी शादी थी, इससे पूर्व पहली पत्नी को छोड़ दिया था जिसका आज भी केस चंदौली थाना में चल रहा है।
स्लामा बेगम ने बताया कि नियाज़ खान की तरफ से एक बाइक की मांग की गई थी,आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण एक महीना का समय लिया गया था ,कमा कर बाइक खरीद दिये जाने की बात की गई थी।अभी एक महीना भी नहीं बिता की उससे पूर्व गला दबा कर हत्या कर दी गई है, जो काफी दुखदाई है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
Report: कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ