उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 18 आईपीएस अधिकारियों की नई तैनाती दी है| इनमें एसपी एवं डीआईजी से छह माह पहले ही प्रोन्नत हुए है |
Purvanchal News Print | लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 18 आईपीएस अधिकारियों की नई तैनाती दी है। इनमें एसपी एवं डीआईजी से छह माह पहले ही प्रोन्नत हुए है ।
11 अधिकारियों को नए स्थान पर स्थानांतरण
सभाराज को पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (डीसीआरबी) लखनऊ के पद से प्रोन्नत कर इसी स्थान पर पुलिस उप महानिरीक्षक
स्वामी प्रसाद को पुलिस अधीक्षक विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ को इसी स्थान पर पुलिस उप महानिरीक्षक
सौमित्र यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे से पुलिस उप महानिरीक्षक यूपी-112 के पद पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू के पद पर तैनात बाबू राम को प्रोन्नति मिलने के बाद उप महानिरीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ है।
इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ के पद पर कार्यरत पुलिस अधीक्षक रमेश को यहीं पर पुलिस उप महानिरीक्षक
एसपी फूड सेल लखनऊ दयानंद मिश्रा को यहीं पर डीआईजी होंगे ।
योगेश सिंह सेना नायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली को प्रोन्नति के बाद डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ के पद पर तैनाती
एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ गीता सिंह को डीआईजी अभियोजन लखनऊ के पद पर ट्रांसफर
सेनानायक पीएसी 20वीं वाहिनी आजमगढ़ एन कोलांची को डीआईजी साइबर क्राइम लखनऊ
एसपी विशेष जांच प्रकोष्ठ सर्वेश कुमार राना को डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ
एसपी (आर) अभिसूचना मुरादाबाद जुगल किशोर को डीआईजी टेलीकॉम लखनऊ
एसपी सीबीसीआइडी लखनऊ विनोद कुमार मिश्रा को डीआइजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ
एसपी एसआईटी कानपुर बालेन्दु भूषण सिंह को डीआईजी लाॅजिस्टक लखनऊ
एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ डा. अरविंद भूषण पाण्डेय को डीआईजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
इनके अलावा एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ राजीव मेहरोत्रा को डीआईजी पीटीसी उन्नाव, एसपी को-ओपरेटिक सेल डा. अखिलेश कुमार निगम को डीआईजी ईओडब्ल्यू लखनऊ, एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ लल्लन सिंह को डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ और एसपी प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ महेन्द्र यादव को यहीं पर डीआईजी के पद पर भेजा गया है।
राज्य सरकार ने 18 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत करने के साथ ही उन्हें तैनाती दे दी है।
चार एएसपी का तबादला
प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के चार अपर पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण हुआ है। इनमें सर्वेश कुमार मिश्रा को हापुड़ से फिरोजाबाद, मुकेश चन्द्र मिश्रा को फिरोजाबाद से हापुड़ भेजा गया है। इनके अलावा मधुबन कुमार सिंह को मैनपुरी से अयोध्या और उनके स्थान पर अयोध्या के विजय पाल सिंह को मैनपुरी का चार्ज मिला है।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-
👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint
👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint
👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/
👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp