कोरोना का खतरा थमा नहीं, देश में 24 घंटे में 21,566 नए संक्रमित मरीज

कोरोना का खतरा थमा नहीं, देश में 24 घंटे में 21,566 नए संक्रमित मरीज

पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 21,566 नए मरीज मिले हैं | इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 18,294 रही| 


सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 21,566 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 18,294 रही।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 31 लाख 50 हजार 434 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 48 हजार 881 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.25 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 5 लाख 07 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ 11 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp