देर शाम यूपी में 4 IAS और 3 PCS का हुआ तबादला, IAS सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव नगर विकास बनें

देर शाम यूपी में 4 IAS और 3 PCS का हुआ तबादला, IAS सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव नगर विकास बनें

योगी सरकार ने चार IAS और 3 PCS अफसरों का तबादला करते हुए उनको नए स्थानों पर तैनाती दी है | IAS सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है |

Purvanchal News Print | लखनऊ। यूपी में मंगलवार को देर शाम योगी सरकार ने चार IAS और 3 PCS अफसरों का तबादला करते हुए उनको नए स्थानों पर तैनाती दी है।

आईएएस एसवीएस रंगा को प्रतीक्षारत से हटाकर उनको राजस्व परिषद (न्यायिक) लखनऊ में नई तैनाती दी गयी है। जबकि IAS सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है।

 IAS ए दिनेश कुमार विशेष सचिव नगर विकास से विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है।

 IAS धर्मेद्र प्रताप सिंह (दिल्ली प्रतिनियुक्ति से लौटकर प्रतीक्षारत) से विशेष सचिव नगर विकास के पद पर भेजा गया है।

3 पीसीएस अफसर भी बदले गए

यूपी सरकार ने 3 PCS अफसरों का तबादला किया है। वैभव शर्मा को ADM न्यायिक अम्बेडकर नगर बनाया गया है। जबकि हेम सिंह सिटी ADM FR रामपुर बने है। वहीं क्रांति शेखर को सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर बनाया गया है।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |