पुलिस निरीक्षक विनोद मिश्रा ने सकलडीहा कस्बे में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया | इसके के साथ ही सावन के सोमवार और मोहर्रम होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रही है |
सकलडीहा कस्बे में किया फ्लैग मार्च |
सकलडीहा, चंदौली। मोहर्रम पर्व के सुरक्षा के दृष्टिगत चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार सकलडीहा पुलिस निरीक्षक विनोद मिश्रा ने सकलडीहा कस्बे में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया । इसके के साथ ही सावन के सोमवार और मोहर्रम होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रहा है। वहीं सकलडीहा कोतवाली पर पीस कमेटी की मीटिंग भी की गई थी।
Click Read: Chandauli News | असहाय विधवा महिला को महिला दरोगा शशि सिंह ने किया आर्थिक मदद
इसी के साथ कांवरिया व मोहर्रम के जुलूस कीभी व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है । आपको बताते चलें चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण व फ्लैग मार्च करते रहें।
वही चंद दिनों बाद मोहर्रम व सावन के सोमवार का त्यौहार आने वाला है जिसकि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है। जनता से अपील भी की जा रही है कि आप लोग भाई चारे के साथ मुहर्रम का त्यौहार मनाएं और कहीं भी ऐसी आरजक तत्व दिखाई पड़ते हैं तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें । जनता के साथ सामंजस्य बिठाकर जनता के साथ समय-समय पर कोतवाली परिसर में बैठकर भी की जा रही हैं।
इसी के साथ अपने अपने क्षेत्र में जहां भी मंदिर शिवालय व मस्जिद हैं वहां पर सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं और जिन रास्तों से कांवरिया लोग जल चढ़ाने के लिए जाते हो उन रास्तों को साफ सुरक्षित रखा जा रहा हैं। वही जो लोक मोहर्रम के जुलूस निकालते हैं उनके रास्तों को भी सुनिश्चित की जा रही है।इसी के साथ प्रत्येक कस्बों में जो थाना कोतवाली चौकी इंचार्ज हैं वे सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहते हैं।