केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान ने भाजपा पिछड़ा मोर्चा चन्दौली के जिला उपाध्यक्ष अमृत को किया सम्मानित

केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान ने भाजपा पिछड़ा मोर्चा चन्दौली के जिला उपाध्यक्ष अमृत को किया सम्मानित

 आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर  लखनऊ में बलुआ के अमृत चौरसिया(  BJP Backward Front Chandauli,)को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया| 

लखनऊ में अमृत चौरसिया को सम्मानित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष 
Purvanchal News Print | लखनऊ / चंदौली।  आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को लखनऊ में बलुआ के अमृत चौरसिया को (BJP Backward Front Chandauli, District Vice President Amrit honored) राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । इस सम्मान के पाने की खबर से लोग हर्षित हैं और सभी होने की गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं

              

चंदौली बलुआ के रहने वाले अमृत चौरसिया पुत्र मंगल चौरसिया भाजपा पिछड़ा मोर्चा चन्दौली के जिला उपाध्यक्ष हैं । इनकी सक्रियता को देखते हुए हाल ही में इन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है । 


कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अमृत चौरसिया द्वारा गरीबो को भोजन ,असहायों की मदद के लिए शनिवार को लखनऊ स्थित उर्दू अकादमी संस्थान में सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय एवं प्रदेश अध्यक्ष भोला यादव ने राष्ट्र गौरव सम्मान से अमृत चौरसिया को सम्मानित किया है ।


 इसे लेकर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, शुभम सिंह, अभय सिंह"बिट्टू", राहुल चौरसिया,अंकित जायसवाल,नीरज साहनी,अमित साहनी आदि ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण किया ।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri