धीना थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर बहोरा चंडील स्टेशन पर मिली महिला की लावारिस लाश का पोस्टमार्टम के बाद वाराणसी के हरिशचंद्र घाट पर मुखाग्नि कराया |
लावारिस महिला के शव का हरिश्चन्द्र घाट पर धीना पुलिस ने किया दाह संस्कार |
● चंदौली पुलिस बेमिसाल, माता ने जन्म दिया पिता ने परवरिश की होगी , यूपी पुलिस ने मानवता के तहत दी मुखाग्नि
Purvanchal News Print |
धीना, चंदौली | उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के अंतर्गत धीना थाना ने सोमवार को रेलवे ट्रैक पर बहोरा चंडील स्टेशन पर मिली महिला की लावारिस लाश का पोस्टमार्टम करा कर के वाराणसी के हरिशचंद्र घाट पर मुखाग्नि कराया और लाश को गंगा मां में मिट्टी को समर्पित किया गया।
सच तो यह है कि कुछ लोग प्रशासन पर उंगली भी उठाते हैं, लेकिन कुछ प्रशासन ऐसा भी होता है कि हर इंसान से कंधा से कंधा मिलाकर चलने का काम करता है। कुछ ऐसा ही यहां पुलिस का चेहरा दिखा है।
धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिँह ने एक लावारिस लाश को महिला कांस्टेबल और कुछ कांस्टेबलों के साथ मिलकर के मानवता का सम्मान किया। पोलिस कहती है कि हर व्यक्ति एक किस्म का नहीं होता है। हम लोग समाज के लिए ही बनाए गए हैं और समाज की ही नौकरी करते हैं।
चाहे वह जिले स्तर के लोग हैं अथवा चाहे वह एक छोटा कांस्टेबल ही ना हो लेकिन हम लोग भी मनुष्य हैं और हम लोग भी अपना परिवार छोड़ कर के दूसरे जनपद में कार्य कर रहे हैं, जो कि समाज की सेवा में संलिप्त है।
Click Read: चंदौली: जमीनी विवाद में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष में आधा दर्जन घायल
इस समाजसेवी से ही हमारे भी परिवार का खर्चा चलता है और हमारा भी परिवार प्रफुल्लित रहता है। तभी तो इस समाज का आशीर्वाद बराबर साथ रहता है|
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-