सकलडीहा डिवीजन के कर्मियों का माह जून 2022 का भुगतान बकाया है | कंप्यूटर ऑपरेटरों का कई माह का वेतन बकाया है | वेतन भुगतान हेतु बैठक में चर्चा की गई |
![]() |
वेतन भुगतान न करने पर संविदा मजदूर संगठन ने जताया आक्रोश |
सकलडीहा ,चंदौली। सकलडीहा डिवीजन के समस्त विद्युत संविदा कर्मियों की एक आवश्यक बैठक विद्युत उपकेंद्र परिसर के श्रीहनुमान जी के मंदिर पर गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे आहूत की गई है। बैठक में विद्युत संविदा कर्मियों की समय पर वेतन भुगतान न करने पर संविदा मजदूर संगठन ने आक्रोश व्यक्त किया।
इस बैठक में वेतन भुगतान के संबंध में चर्चा की गयी। जिनमें बताय गया कि जिले में माह जून 2022 का मुगलसराय डिविजन एवं चंदौली डिवीजन के अनुरक्षण एवं परिचालन पर कार्यरत संविदा कर्मियों का भुगतान हो चुका है, वहीं सकलडीहा डिवीजन के कर्मियों का माह जून 2022 का भुगतान बकाया है। जिले में कंप्यूटर ऑपरेटरों का कई माह का वेतन बकाया है। कंप्यूटर ऑपरेटरों के भुगतान हेतु बैठक में चर्चा की गई।
सभी संविदा कर्मियों ने वेतन भुगतान के संबंध में अग्रिम कार्रवाई का निर्णय लिया। कहा- अगर, बिजली विभाग द्वारा सकलडीहा डिवीजन का भुगतान के एक सप्ताह के अंदर नहीं करता है तो सकलडीहा डिवीजन के समस्त संविदा कर्मी कार्य बहिष्कार कर धरना पर बैठ जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन की होगी ।
बैठक में सकलडीहा, भोपौली, चहनियां, रमोली, मारूफपुर, धानापुर, डवरिया, कमालपुर, आवाजापुर इत्यादि पावर हाउस के विद्युत मजदूर संगठन के लोग उपस्थित थे । वही विद्युत संविदा मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश पांडे ने अधिकारियों को चेताया कि अगर सही समय पर संविदा मजदूर संगठन का वेतन भुगतान नहीं किया गया अनशन प्रदर्शन होगा। अगर, इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग आमरण अनशन के दिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर राम अवध राजनाथ रमेश विजय बहादुर पांडे गुलाब मोहम्मद रईस आलम प्रकाश साहनी बृजेश पांडे अनिल पांडे अरविंद मौर्या सूबेदार पंकज बजरंगी जितेंद्र अशोक पाल इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - अवधेश कुमार यादव