अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण दोनों परिजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की और परेशान हालत में छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क साधा और अपनी मजबूरी बताई |
![]() |
उनका यह कार्य प्रेरणादायी होने के साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है, बता दें कि ब्राम्हणपुरा निवासी मदन चौहान का दस दिन का बच्चा जो जिला महिला अस्पताल में भर्ती है और तराव निवासी संतोष कुमार की माता जो जिला अस्पताल गोराबाजार में भर्ती थी। उन्हें आपरेशन कराने के लिए ब्लड कि अतिआवश्यक थी, दोनों मरीज़ अपनी बीमारी का उपचार करा रहे हैं।
Click News: Gazipur : पीजी कॉलेज में प्रवेश फार्म की तिथि एक सप्ताह के लिए बढ़ी
अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण दोनों परिजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की और परेशान हालत में जब छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क साधा और अपनी मजबूरी बताई, तो इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने अपने मित्र से यह बातें शेयर की तो उनकी बातों का संज्ञान लेते हुए भगीरथपुर निवासी अश्वनी राय व पडैनिया निवासी शैलेश यादव ने रक्तदान कर उनको जीवनदान देने जैसा नेक कार्य किया है।
जिसकी चहुंओर सराहना की जा रही है। बताते चलें कि श्री उपाध्याय की टीम ने अब तक 25 से अधिक लोगों को रक्तदान कर जीवनदान देंने जैसा नेक कार्य कर चुकी हैं। जरूरतमंदों के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ समाजिक कार्यकर्ता व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय आगे आकर रक्त दान के महादान से लोगों की जान बचाने का जो कार्य हैं। .
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े :-