विद्युत् करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

विद्युत् करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

ओरवा गांव के निवासी रामसहाय मौर्य उम्र लगभग 65 वर्ष की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जिसकी वजह से पूरे गांव में मातम सा छा गया |

परिजन मातम में डूबे, फोटो:pnp
Purvanchal News Print | सकलडीहा ,चंदौली | स्थानीय तहसील सकलडीहा अंतर्गत ओरवा गांव के निवासी रामसहाय मौर्य उम्र लगभग 65 वर्ष की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जिसकी वजह से पूरे गांव में मातम सा छा गया l 

 Click Read जौनपुर : सर्वोदय इंटर कॉलेज के कक्ष रूम में फांसी पर लटका मिला युवक का शव


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह ओरवा गांव के रामसहाय मौर्य पुत्र सुखन मौर्य अपने खेत पर किसी कार्य हेतु गए थे। जहां पर बिजली के पोल का तार खेतों में गिरा हुआ था, जिस कारण पूरे खेत में करंट प्रवाहित हो गया था, जिससे रामसहाय मौर्य उस करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही रामसहाय की जान चली गयी। 


 इस बात की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो भारी भीड़ जुट गई। इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन तक पहुंचते ही सकलडीहा कोतवाली की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। वही गांव वालों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हो हल्ला मचाना प्रारंभ कर दिया था 


मगर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैयार थी,जिससे लोग शांत रहना ही उचित समझे । वही रामसहाय की आकस्मिक मृत्यु के कारण पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने मृत किसान को आर्थिक मदद देने की मांग की है।   


रिपोर्ट- अनिल कुमार 


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri