किसानों की समस्या को ले सकलडीहा विधायक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्या को ले सकलडीहा विधायक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किसानों की बिजली,पानी खाद जैसी समस्या को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी से पहले मुलाकात की फिर प्रतिनिधिमंडल के साथ ज्ञापन सौंपा |

SP MLA Prabhu Narayan Singh Yadav first met the District Magistrate on Thursday regarding the problems like electricity, water and fertilizers of the farmers and then submitted a memorandum along with the delegation.

डीएम को ज्ञापन सौंपते सपा नेता 

Purvanchal News Print | चंदौली। सकलडीहा के सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किसानों की बिजली, पानी, खाद जैसी समस्या को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी से पहले मुलाकात की उसके बाद प्रतिनिधिमंडल के साथ ज्ञापन सौंपा।


Click Read: आजम खान केस में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने को योगी सरकार को 19 जुलाई तक का समय


सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने सकलडीहा विधानसभा के किसानों की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए चंदौली के जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह से मुलाकात की। विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने जिलाधिकारी को बताया कि सरकार द्वारा लाख कवायद के बावजूद आज हमारे किसान भाई समस्याओं से जूझ रहे हैं और अधिकारीगण मौन साधे हुए हैं। 


एक और जहां अनियमित बिजली कटौती के कारण किसान परेशान हैं, वही बारिश न होने के कारण खेती की समस्या से जूझ रहे हैं। एक तो बारिश नहीं हो रही है और ऊपर से नहरों में पानी भी टेल तक नहीं पहुंच रहा है।  जिस कारण धान की नर्सरी सूख रही है।वहीं जब समिति पर किसान खाद लेने के लिए पहुँचता है तब समितियों से खाद नदारद है।  


सपा विधायक सकलडीहा सवाल उठाते हैं  कि यह कैसी व्यवस्था है? जब अन्नदाता आज अन्न उगाने के लिए दर-दर भटक रहा है ,जबकि चंदौली को धान का कटोरा कहा जाता है और इसी कटोरे के किसान खेती को लेकर परेशान हैं ।ज्ञापन को लेकर जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाएगा।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri