औचक निरीक्षण: डीएम ने डियूटी से अनुपस्थित दर्जनभर कर्मचारियों का एक दिन का काटा वेतन

औचक निरीक्षण: डीएम ने डियूटी से अनुपस्थित दर्जनभर कर्मचारियों का एक दिन का काटा वेतन

 प्रभारी मंत्री के आगमन से पहले जिला अधिकारी संजीव सिंह ने शहाबगंज स्वास्थ्य केंद्र, नवहीं स्वास्थ्य केंद्र एवं शहाबगंज विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया | 

डीएम ने कहा ऐसा क्यूं है, फोटो-pnp

  Purvanchal News Print चंदौली । जनपद में प्रभारी मंत्री के आगमन से पहले जिला अधिकारी संजीव सिंह ने आज शुक्रवार को शहाबगंज स्वास्थ्य केंद्र, नवहीं स्वास्थ्य केंद्र एवं शहाबगंज विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।   

डीएम के औचक निरीक्षण में एक दर्जन से ऊपर  कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इतनी सख्ती के बाद भी इस तरह की व्यवस्था को देख गुस्साए जिलाधिकारी ने तकरीबन एक दर्जन कर्मियों के 1 दिन का वेतन काटने और अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा है।  

कर्मचारियों से सवाल जवाब, फोटो-pnp

 

Click Read: Chandauli : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा का हाल देख DM हुए नाराज ,लगाई फटकार


जिले में ऐसी स्थिति बन गई है, जहां उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों पर जनपद भ्रमण में आए हुए हैं लेकिन कर्मचारियों के ऊपर कोई असर नहीं पद रहा है।

रजिस्टर जांचते ही डीएम हुए सख्त, फोटो-pnp

 क्या यही 100 दिन का उपलब्धि है ? इसको लेकर जिले में चर्चा का विषय बन गया है। जिला अधिकारी सुबह 10:00 बजे इन स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया था।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp