सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने की मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने की मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की शैली को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जमकर तारीफ की है |

 सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर 

👉 एक हफ्ते बाद प्रदेश में राजनीति की कई ताकतें होंगी इकठ्ठा 

Purvanchal News Print |

लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की शैली को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जमकर तारीफ की है।


श्री राजभर ने एक चैनल में दिए बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी मेहनती व ईमानदार हैं। उनके काम में कोई कमी नहीं है। इसलिए ही उनकी तारीफ की जाती है। उनकी कार्यशैली से ही प्रदेश में सपा सरकार की गुंडागर्दी समाप्त हुई है और लोग रंगदारी के टैक्स से बचे हुए हैं।


सुभासपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि आजम खान की अखिलेश यादव सेे नाराजगी और बयान ने मेरी बात पर मुहर लगा दी है। वह जल्द ही आजम से मिलकर उनकी नाराजगी व अगले कदम को लेकर बातचीत करेंगे। अपने बयान में राजभर ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल यादव से मुलाकात का खुलासा किया है। 

कहा कि एक हफ्ते बाद प्रदेश में राजनीति की कई ताकतें इकठ्ठा होने जा रही है। इसके बाद बड़ा खेल होने वाला है। उन्होंने अखिलेश यादव को चेतावनी भरे लहजें में कहा कि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है लोगों से मिलकर बातचीत के रास्ते सब कुछ ठीक किया जा सकता है।


अलग गठबंधन के सवाल पर ओपी राजभर ने फिल्मी गीत के जरिए कहा कि 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' जब तक उधर से नहीं होता तब तक वह गठबंधन के साथ हैं। अगर गठबंधन टूटता है तो वह सबसे पहले मायावती के पास जाएंगे।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp