Chandauli News: नौगढ़ पुलिस ने 236 गोवंश किया बरामद, पशु तस्कर फरार

Chandauli News: नौगढ़ पुलिस ने 236 गोवंश किया बरामद, पशु तस्कर फरार

नौगढ़ पुलिस ने जमसोती जंगल से 236 गोवंश को बरामद किया | यह गोवंश पशु तस्करों के द्वारा बिहार ले जाने की योजना थी |

नौगढ़ थाना पुलिस 236 गोवंश बरामद किया

●नामजद लोगों के खिलाफ धारा 3/5A/ 8 गोवंश बध अधिनियम व 11 अधिनियम के तहत कार्रवाई

 Purvanchal News Print | नौगढ़, चन्दौली।  स्थानीय पुलिस ने सोती जंगल से सोमवार की भोर में 236 गोवंश को बरामद किया। यह गोवंश पशु तस्करों के द्वारा बिहार ले जाने की योजना थी। इस मामले में कोई तस्कर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।


नौगढ़ थाना प्रभारी दीन दयाल पांडेय के मुताबिक उन्हें मुखबिर से खबर मिली कि पशु तस्कर जामवंत यादव ग्राम खंडवा थाना चांद कैमूर बिहार अपने साथी छांगुर यादव पुत्र स्वर्गीय मल्लू ग्राम पवई थाना चकिया चंदौली, मुन्ना पुत्र रामनाथ चैनपुर भभुआ बिहार, सारंगी यादव पुत्र बसंत चैनपुर भभुआ बिहार, पारस पुत्र सिंधारी कर्मा बांध थाना नौगढ़ चन्दौली, कमला पुत्र बसंत नौडीहा थाना चांद, भभुआ बिहार आदि गोवंश को बध हेतु गांवों से सस्ते में खरीदकर जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। फिर वहां से गोवंश वध हेतु पश्चिम बंगाल चले जाते हैं। आज उनका प्लान सोती जंगल से बिहार ले जाने की थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर 236 गोवंश बरामद किया है।

वध हेतु पश्चिम बंगाल चले जाते गोवंश 

 बताते हैं तस्कर बारिश का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस मामले में सभी नामजद लोगों के खिलाफ धारा 3/5A/ 8 गोबध नि. अधि. व 11 अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 

बरामदे की करने वाली टीम में नौगढ़ थाना प्रभारी के अलावा एसआई लल्लन राम बिंद, अनंत कुमार,  हेड कांस्टेबल उमाशंकर यादव, कांस्टेबल सूरज, अमित कुमार यादव, धर्मेंद्र प्रजापति व इंद्रजीत निषाद शामिल रहे।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp