सावन माह प्रारंभ होने के कई दिनों बादआज पहली बार थोड़ी अच्छी सी बारिश हुई और नतीजा विद्युत विभाग द्वारा किए गए सारे इंतजामें धराशाई हो गए |
![]() |
बदहाल होती बिजली व्यवस्था। फोटो - PNP |
👉अभी कई दिनों से सकलडीहा कस्बे में लगातार भोर में 2:00 से 3:00 बजे के आसपास काट दी जाती बिजली
सकलडीहा, चंदौली | सावन माह प्रारंभ होने के कई दिनों बादआज पहली बार थोड़ी अच्छी सी बारिश हुई और नतीजा विद्युत विभाग द्वारा किए गए सारे इंतजामें धराशाई हो गए। जगह-जगह पर बिजली के तार टूटे पड़े , जिसके कारण पूरा सकलडीहा तहसील अंधेरे में डूब गया। वही पूरे दिन बिजली कर्मचारी जगह जगह पर तारों को जोड़ने के साथ-साथ बिजली चेकिंग करते रहे।
बिजली विभाग के अधूरी तैयारी के कारण सकलडीहा तहसील के सभी आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जहां इनवर्टर व्यवस्था है वहां तो कुछ गनीमत रही परंतु जिनके यहां इनवर्टर नहीं है, उनके यहां बहुत ही बुरी स्थिति देखने को मिली क्योंकि पहले तो कोटेदारों के यहां मिट्टी का तेल मिल जाया करते थे ।
जिससे लोग अपने घरों में लालटेन और डिबारी जलाते थे, परंतु अब कोटेदारों के यहां केरोसिन तेल भी मिलना बंद हो गया है ऐसी स्थिति में वह गरीब जनता जिनके यहां इतनी कमाई नहीं कि वह इनवर्टर बैटरी लगवा सकें वह अपना जीवन यापन किस प्रकार करेंगे जबकि इस समय सावन माह होने के बावजूद इस प्रकार के चिलचिलाती हुई।
बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था से उपभोक्ताओं की परेशानियों साफ नजर आ रही है, ऊपर से बिजली विभाग द्वारा अनियमित कटौती की जाती है। अभी कई दिनों से सकलडीहा कस्बे में लगातार भोर में 2:00 से 3:00 बजे के आसपास बिजली काट दी जाती है, जिससे अपने घरों पर सोने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
वही अधूरी निद्रा होने के कारण कई लोगों की तबीयत भी खराब हो जा रही है बिजली विभाग अपनी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर ले तो इस प्रकार की परेशानियों का जनता को सामना नहीं करना पड़े। जबकि इस समय उत्तर प्रदेश की बिजली दर भी काफी अच्छी खासी है, जहां लोगों को महीने में 150 रुपए देने पड़ते थे वही आज हजारों की बिल आती है।आलम यह है कि इतना बिल बढ़ने के बावजूद भी विद्युत विभाग की व्यवस्था उस स्तर कि नहीं हुई जिस प्रकार की होनी चाहिए।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-