जांच टीम की हनक से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)पर अफरा-तफरी का माहौल

जांच टीम की हनक से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)पर अफरा-तफरी का माहौल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पर इन दिनों अफरा तफरी का माहौल बन गया है | एक बाहरी जांच टीम सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाली है | 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा ( CHC)
एडिशनल सीएमओ पूरे दिन स्वयं सकलडीहा CHC पर जमे रहे, अस्पताल की कमियों को दूर करने में जुटे कर्मी  

Purvanchal News Print | सकलडीहा ,चंदौली।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा ( CHC) पर इन दिनों अफरा तफरी का माहौल बन गया है। वजह यह है कि चंद दिनों बाद ही एक बाहरी जांच टीम सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाली है।  जिसकी हनक से ही पूरे हॉस्पिटल में भय सा माहौल है। 


 सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के लिए एक टीम का आगमन होने वाली है, जिसके मद्देनजर सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों सारी चीजों को दुरुस्त करने में पूरा स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है। जिसके तहत फाइलों का रख रखाव, दवा का मेंटेनेंस जांच, साफ सफाई, उपस्थिति रजिस्टर, डिलीवरी रजिस्टर के साथ-साथ अन्य विभागों को भी चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है।


Click Readहाय रे! स्वास्थ्य विभाग: पीड़िता ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर नसबंदी के बाद भी गर्भ ठहरने की दर्ज कराई शिकायत


 इसी के तहत आज एडिशनल सीएमओ स्वयं सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित थे और उनकी निगरानी में इंजेक्शन से लेकर दवा की व्यवस्था जो दवाएं नही हैं. उन्हें भी लाकर हॉस्पिटल में एकत्रित किया जा रहा है ।वहीं  जो सामान जिस स्थान पर रखा गया है उसका बाइ टैगिंग भी किया जा रहा है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान जो डॉक्टर समय से पहले ही अपने गंतव्य को रवाना हो जाते थे। 


 वह सभी डॉक्टर अपने अपने कमरों में उपस्थित दिखे। कुछ लोग फाइल को मेंटेन कर रहे थे तो कुछ लोग कंप्यूटर पर छूटे हुए कार्यों को अपडेट कर रहे थे ।वहीं जांच विभाग में रखे गए केमिकल्स व दवाओं का नाम निर्देशन के साथ पैथोलॉजी विभाग को सारी जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही थी|


दवा मिलने में मरीजों को हुयी परेशानी 

 

मरीजों को जांच कराने के साथ-साथ दवा मिलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 20 तारीख को दिल्ली से इनक्वास टीम सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाली है, जिसके मद्देनजर हॉस्पिटल पर इस समय लाइटिंग की व्यवस्था डस्टबिन साफ सफाई का कार्य तेजी से की जा रही है| वही हॉस्पिटल पर आने वाले मरीजों की भी अनदेखी भी की जा रही है। 


जहां मरीज दूरदराज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना उपचार कराने के लिए आ रहे हैं वही इस टीम के आगमन के कारण हॉस्पिटल पर डाक्टर व कर्मचारी मरीजों के देखरेख के बजाय हॉस्पिटल की देखरेख में लगे हुए हैं जिस कारण हॉस्पिटल पर आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


 कुछ मरीजों को उपचार के बजाय जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया जा रहा है और डॉक्टरों से बात करने पर इसका सही जवाब नहीं मिल पा रहा है मरीजों की समस्याओं को देखते हुए इन हॉस्पिटल कर्मचारियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


Report- Anil kumar


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri