शायद CM ही सुधार पाएं CHC की व्यवस्था, इंक्वायस टीम की मौजूदगी के बावजूद चेंबर से गायब रहे चिकित्सक

शायद CM ही सुधार पाएं CHC की व्यवस्था, इंक्वायस टीम की मौजूदगी के बावजूद चेंबर से गायब रहे चिकित्सक

सकलडीहा CHC की बुरी हालत है | यहां की व्यवस्था में सुधार अधिकारियों के बस की बात नहीं | शायद CM योगी आदित्यनाथ जी ही यहां की व्यवस्था को सुधार पाएं |  

Purvanchal News Print |

सकलडीहा,  चंदौली। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बुरी हालत है। यहां की व्यवस्था में सुधार अधिकारियों के बस की बात नहीं है। शायद मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी ही यहां की व्यवस्था को सुधार पाएं।  


दिलचस्प पहलू तो यह है कि इस समय 18 जुलाई से दिल्ली से आई इंक्वायस टीम जमी हुई है, जो आज 20 तारीख तक देर शाम तक स्वास्थ्य केंद्र पर डटी रही। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद व्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ अन्य कार्रवाई भी कर रही है।


 जहां इंक्वायस टीम इमरजेंसी विभाग में बैठकर विवरण का जायजा ले रही थी और उसके बाद मेडिसिन विभाग में जानकारियां प्राप्त कर रही थी। वही  दूसरी ओर इमरजेंसी वार्ड के सामने डॉक्टर अपने चेंबर में ना बैठ कर, अन्य चेंबर में आराम फरमा रहे थे। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज बाहर कुर्सियों पर बैठकर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे। 


जब इंक्वायस टीम की मौजूदगी में डॉक्टरों की यह हाल है तो भला अन्य दिनों में डॉक्टर मरीजों का इलाज किस प्रकार से करते होंगे । यही कारण है कि आए दिन सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आता रहता है। 


 कभी डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं तो, कभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं और इंजेक्शन का टोटा पड़ा रहता है। मरीज दूरदराज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आते हैं उन्हें मजबूरन बैरंग वापस होना पड़ता है या तो वह जिला अस्पताल का रुख करते हैं। हालांकि, यहां की व्यवस्था को लेकर चिकित्सक से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन बाहर की टीम होने की वजह से सम्पर्क नहीं बन पाया। 


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp