Kaimur News | देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Kaimur News | देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुदरा पुलिस ने चिलबिली गांव में 14 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने वाली यंत्र बरामद हुआ,  साथ ही तस्कर को गिरफ्तार किया गया |

14 लीटर महुआ शराब एवं यंत्र बरामद

कुदरा, कैमूर। थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव से गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के निर्देश में, सूचना की पुष्टि हेतु छापेमारी किया गया। जिसमें प्रशासन को 14 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने वाली यंत्र बरामद हुआ। जिसके आधार पर शराब एवं यंत्र के साथ ही, तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार तस्कर जय हिंद बिंद उम्र 42 वर्ष पिता फेकन बिंद थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव का निवासी बताया जा रहा है। तस्कर को मेडिकल परीक्षण के उपरांत जेल भेज दिया गया।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp