मोहनपुर गांव में दो सगी बहनें, मजदूरों का भोजन लेकर खेत पर गई हुई थी, आने के क्रम में बिन बारिश धूप छाया मौसम में, आकाशीय बिजली गिरी जिसकी दोनों बहने आकाशीय बिजली चपेट में आ गई|
कुदरा, कैमूर। जिले के प्रखंड के सलथुआँ पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में मंगलवार दिन करीब 3:00 बजे से 3:30 के बीच दो सगी बहनें, मजदूरों का भोजन लेकर खेत पर गई हुई थी, आने के क्रम में बिन बारिश धूप छाया मौसम में, आकाशीय बिजली गिरी जिसकी दोनों बहने आकाशीय बिजली चपेट में आ गई, जिससे कि घटनास्थल पर ही मौत हो गया।
अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली की चपेट में मृतक दो बहने चंचल कुमारी उम्र 17 बर्ष कल्पना कुमारी उम्र 8 वर्ष मोहनपुर ग्राम वासी रामनिवास सिंह की पुत्री हैं। अंचल पदाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार हेतु आश्वासन दिया गया कि आपदा कोष से सहायता राशि के रूप में मुआवजा की राशि दिया जाएगा।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-