ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान

ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 (President Election 2022) में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान किया है।  

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) 

Purvanchal News Print | लखनऊ।  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 (President Election 2022) में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान किया है। 


इस ऐलान के साथ ही राजभर और अमित शाह की मुलाकात का मामला भी गरमा गया है। दरअसल, ओपी राजभर ने प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात का दावा किया। उन्होंने कहा कि मीडिया में पिछले तीन-चार दिनों में चर्चा चल रही थी कि राजभर कहां गए? मैं आपको बताता हूं कि मैं इस बीच अपने विधायकों के साथ बैठक की। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया। इसके बाद मुलाकात करने दिल्ली चला गया।


Click Read:

Presidential Election: यूपी के चार विधायक संसद में डालेंगे वोट, वाराणसी के सेवापुरी विधायक नील रत्न पटेल केरल विधानसभा में


राष्ट्रपति चुनाव को मतपेटियां और मतदान की अन्य सामग्री पहुंची लखनऊ, 18 जुलाई को पड़ेंगे वोट


श्रम विभाग ने प्रदेश में 90 रोजगार मेला का किया आयोजन

 


श्री राजभर ने शाह के साथ मुलाकात के पूरे वाकये के बारे में भीं प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात रखी। ओपी राजभर ने कहा कि 8 जुलाई को एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू लखनऊ आई थीं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमें फोन कर आमंत्रित किया।


 मैं सीएम आवास में राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुआ। इसमें हमसे दलित, वंचित और पिछड़े समाज की राजनीति करने को लेकर समर्थन मांगा गया। उस समय में हमने विधायकों के साथ चर्चा के बाद 12 जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस में समर्थन की घोषणा का एलान की बातें की थी। 


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इसके बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी का निधन हो गया। इस वजह से 12 जुलाई को होने वाला कार्यक्रम कैंसिल हो गया। फिर मीडिया में कई प्रकार की बातें चलनी शुरू हो गयी । इसके बाद हमारे पास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोन आ गया । उन्होंने मुझसे कहा कि आपने समर्थन की बात की  थी, तब ऐलान कर दीजिए। अगर कोई दिक्कत है तो मुझसे कहिए। हमने उनसे मुलाकात करने का निर्णय लिया।


राजभर ने कहा कि फिर दिल्ली में हमारी अमित शाह से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि जब आप दलित, पिछड़े और वंचित समाज की राजनीति कर रहे हैं तो फिर समाज के सबसे आखिरी पायदान की बेटी को समर्थन क्यों नहीं कर रहे? इस पर हमने उनसे कहा कि हम समर्थन की बात कर चुके हैं। 


अभी हम समाजवाद पार्टी के गठबंधन में हूं । ऐसे में सभी विधायकों के साथ बातचीत करनी थी। सपा संरक्षक की पत्नी के निधन के कारण कुछ दिक्कत हुई। हम 15 जुलाई को इस संबंध में घोषणा करेंगे। अब हमने ने द्रौपदी मुर्मू को विधिवत समर्थन करने का ऐलान कर दिया है।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri