मंगलवार की देर रात प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर कृपालु इंस्टीट्यूट के पास चलती कार पर डंफर पलट | इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं |
घायलों को बाहर निकालने में जुटी पुलिस |
Purvanchal News Print |
रायबरेली, उत्तर प्रदेश। मंगलवार की देर रात प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर कृपालु इंस्टीट्यूट के पास चलती कार पर डंफर पलट गया। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं ।
पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले कार सवार मुंशीगंज के बाबा ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी रास्ते में राख से लदा डंबर चलती कार पर पलट गया। हादसे के बाद डंफर चालक फरार हो गया। कार में बैठी रचित अग्रवाल, पत्नी रुचिता, बच्चे रेयांश और रायशा और नजदीकी रिश्तेदार राकेश, उनकी पत्नी सोनम, पुत्र आदित्य और बेटी तानिषि दब गए । चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
Click Read: तबादलों के खेल में, योगी की बड़ी कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष समेत कई अधिकारी निलंबित
पुलिस ने कार से सभी घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डाक्टरों ने रुचिता अग्रवाल, रेयांश, रायशा, राकेश और उनकी पत्नी सोनम को मृत घोषित कर दिया। घायल रचित,आदित्य और तानिषि का इलाज हो रहा है। पुलिस उपाधीक्षक वंदना सिंह कहतीं है कि आरोपित डंफर चालक की तलाश की जा रही है ।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-