Ambulance नहीं मिली तो बीमार मां को ठेले पर लादकर 4 KM तक पैदल चलकर बेटा पहुंचा Hospital, रास्ते में हुई मौत

Ambulance नहीं मिली तो बीमार मां को ठेले पर लादकर 4 KM तक पैदल चलकर बेटा पहुंचा Hospital, रास्ते में हुई मौत

स्थिति यह है कि जब एंबुलेंस (Ambulance) नहीं मिला तो एक बेटा अपनी बीमार मां को ठेले पर लिटाकर 4 किलोमीटर तक पैदल चलकर अस्पताल (Hospital) लेकर पहुंचा , लेकिन फिर भी वह अपनी मां को नहीं बचा सका |



शाहजहांपुर | यूपी के शाहजहांपुर जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। स्थिति यह है कि जब एंबुलेंस (Ambulance) नहीं मिला तो एक बेटा अपनी बीमार मां को ठेले पर लिटाकर 4 किलोमीटर तक पैदल चलकर अस्पताल (Hospital) तक लेकर पहुंचा , लेकिन फिर भी वह अपनी मां को नहीं बचा सका। पैदल उसके अस्पताल पहुँचने तक काफी बहुत देर हो चुकी थी। उसकी  बीमार मां ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही ठेले पर ही दम तोड़ दी। 

हाथ से ठेला चलाकर बीमार मां को लेकर अस्पताल पहुंचा दिनेश


मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना जलालाबाद कस्बे की है। दिनेश की मां बीना देवी के पेट में अचानक तेज दर्द  शुरू हो। ये दर्द इतना तेज था के मां बेहाल हो रही थी। दिनेश के पिता ने एंबुलेंस को बुलाने के लिए 108 नंबर पर  कई बार फोन किया लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी एंबुलेंस वहां नहीं पहुँच पायी आई  मां की बिगड़ती हालत देख दिनेश से रहा नहीं गया और उसने मां को चार पहिए वाले ठेले पर लिटाया और खुद ही पैदल अस्पताल के लिए निकल पड़ा। वह 4 किमी दूर पैदल चलकर दिनेश मां को जलालाबाद के सरकारी अस्पताल तक पहुंच गया था।  

दर्द से कराहती मां ने बीच रास्ते में ही तोड़ दी दम


आखिरकार दिनेश तमाम कोशिशों के बाद भी वो अपनी मां को नहीं बचा सका।  दिनेश की  मां ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।  दिनेश ने कहा कि जब वो अस्पताल में मां को लेकर पहुंचा तो डॉ। अमित यादव ने ठेले पर मां को देखा, लेकिन तब उसकी मां की मौत हो चुकी थी। 

दिनेश ने कहा कि परिवार वालों ने कई बार एंबुलेंस को फोन किया था लेकिन वो जब समय से नहीं पहुंची तो वह मां को चार पहिए वाले ठेले पर लिटाया और खुद ही पैदल अस्पताल के लिए निकल पड़ा अगर एंबुलेंस सही समय पर मिल जाती तो उसकी मां को बचाया जा सकता था। 

वहीं जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमित यादव ने कहा कि दिनेश अपनी मां को हाथ वाली ठेली पर लेकर आए थे. सूचना मिलते ही वो खुद मरीज को देखने के पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी।  


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligra.