देर रात करीब दो बजे बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर में 12 से अधिक बस यात्री घायल हो गए |
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार देर रात करीब दो बजे बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर में 12 से अधिक बस यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।
बतया जाता है कि तेज रफ्तार रोडवेज बस का ड्राइवर डीसीएम को ओवरटेक कर आगे निकलना चाहता था, तभी उसका बस से नियंत्रण हट गया और पीछे से जाकर टक्कर गई। इस हादसे में रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए और बस के एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
Also Read : लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 18 सवारी घायल
खबर है कि यह बस बलरामपुर डिपो की है, जो कानपुर से बलरामपुर जा रही थी। इस बस में करीब 80 यात्री सवार थे। रोजाना की तरह गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे कानपुर से यात्रियों को लेकर बलरामपुर के लिए रवाना हुई थी। देर रात करीब दो बजे थाना रामनगर क्षेत्र के दलसराय के पास बस एक डीसीएम को ओवरटेक कर चक्कर में ड्राइवर का नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया और बस पीछे से डीसीएम में जाकर सीधे टकराई।
हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दी । कई घंटे के बाद राहत बचाव अभियान में घायल एक दर्जन यात्रियों को इलाज के सीएचएसी भेजा । घायलों में सुमन साह, सियाराम, सुखदेव वर्मा और शारदा की हालत गंभीर होने पर पहले जिला अस्पताल फिर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ को रेफर कर दिया गया। यात्रियों का कहना है कि बस में सवार सभी यात्री उस समय गहरी नींद में थे।
इस संबंध में थाना प्रभाारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भोर पहर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, जो भी घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया है। घटना के बाद घायलों के परिवार को जानकारी भेजी गई , ,अभी तक किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आयी है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram .