चंदौली में देर रात तक रही कृष्ण जन्मोत्सव की धूम

चंदौली में देर रात तक रही कृष्ण जन्मोत्सव की धूम

धीना थाना पर शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया | गांवों में भी ग्रामीण द्वारा भगवान का जन्म बड़े ही धूमधाम से मनाया गया | 

चंदौली में देर रात तक रही कृष्ण जन्मोत्सव की धूम

👉मंदिरों को सजाया गया, आश्रमों में जुटी भक्तों की भारी भीड़ 

By: दिवाकर राय / Purvanchal News Print

धीना, चंदौली | धीना थाना पर शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया। इसी प्रकार गांवों में भी ग्रामीण द्वारा भगवान का जन्म बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।


एवती ग्राम पंचायत में राजेश यादव के घर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर विराट विरहा का आयोजन किया गया।जिसमें कई कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन किया । 


वहीं  स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज के शिष्य फक्कड़ बाबा ने उपस्थित लोगों को अपने वाणी से भगवान श्री कृष्ण के जीवन चित्रण को बताया । रैथा में रामजानकी मंदिर, महाबीर मंदिर श्री कृष्ण जन्म उत्सव के समारोह सम्पन्न होने के बाद लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।


धीना थाना पर पुलिस कर्मियों एव थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने आगन्तुको का स्वागत करके प्रसाद ग्रहण कराया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक शिव बाबू यादव, सीनियर सब इंस्पेक्टर शिवशंकर सिँह,हेडकान्सटेबिल सुनील कुमार मिश्रा कम्प्यूटर तकनीकी आपरेटर मयंक राय चौकी इंचार्ज महुँजी राजेश कुमार राय चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव गुप्ता ,कां संजय सिंह,कुलभूषण सरोज, अमरेश दीवान,राजेश,हरिनाथ यादव, सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.