न्याय पंचायत बरहनी की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन

न्याय पंचायत बरहनी की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन

कम्पोजिट विद्यालय महुजी में न्याय पंचायत बरहनी की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया|
सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते शिक्षक
धीना, चंदौली| महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी के निर्देश पर विकास  खंड बरहनी अंतर्गत स्थित कम्पोजिट विद्यालय महुजी में न्याय पंचायत बरहनी की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

सभा का प्रारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन ए आर पी महोदय श्री अनिल पांडे, आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ,वरिष्ठ शिक्षक राम किशुन द्वारा किया गया।

 बैठक में प्रत्येक विद्यालय को दिए गए एजेंडे पर चर्चा का प्रारंभ किया गया। राम किशुन द्वारा गणित किट ,  कैलाश नाथ यादव द्वारा शिक्षण पाठ योजना, ज्ञान देव गुप्ता द्वारा शिक्षक डायरी , आदर्श शिक्षक बलराम पाठक द्वारा निपुण लक्ष्य भाषा पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि भाषा ही ज्ञान की प्रथम सीढ़ी है और सरकार द्वारा निपुण लक्ष्य के माध्यम से बच्चों की भाषा पर ज्ञानार्जन हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

शिव जन्म यादव जी द्वारा बाल वाटिका गतिविधियों से लाभ एवं अन्य अध्यापकों द्वारा संदर्भित विषय पर प्रस्तुतीकरण की गई। इस अवसर पर ए आर पी महोदय अनिल पांडे  द्वारा शिक्षकों की शंकाओं का समाधान करते हुए निपुण भारत लक्ष्य के संदर्भ में प्रकाश डाला गया। जिसमें भाषा एवं गणित के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर न्याय पंचायत बरहनी के समस्त शिक्षक संकुल महोदय मयंक मौर्य, श्री दीपक कुमार सिंह, गौरव मिश्रा एवं अध्यापक गण कृष्ण  बिहारी गोंड,  विरेंद्र प्रताप सिंह,  अजय कुमार , शिव मुनि,  रिंकू चंद कनौजिया,, राजेश,श्री चंद्रमणि उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें व अन्य गतिविधियां  |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.