कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मनोनयन के बाद आज गृह जनपद पहुंचेंगे सोनू पटेल, स्वागत की तैयारी में जुटे समर्थक

कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मनोनयन के बाद आज गृह जनपद पहुंचेंगे सोनू पटेल, स्वागत की तैयारी में जुटे समर्थक

कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष (State Youth Vice President) मनोनयन के बाद चंद्रजीत उर्फ सोनू पटेल के गृह जनपद में प्रथम आगमन पर चार अगस्त को अपराह्न 3.30 बजे सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया है |

चंद्रजीत उर्फ सोनू पटेल

चंदौली। कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मनोनयन के बाद चंद्रजीत पटेल उर्फ सोनू पटेल के गृह जनपद में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह का स्वागत समारोह 4अगस्त को अपराह्न 3.30 बजे सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया है। इनके स्वागत में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई गयी है। यह जानकारी अरुण  कुमार रत्नाकर ने दी है। 

 
बता दें कि कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ (राष्ट्रीय कार्य क्षेत्र) के विस्तार क्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गंगवार की संस्तुति के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएम कटियार ने चंदौली जनपद के रहने वाले चंद्रजीत उर्फ सोनू पटेल को उत्तर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। चंद्रजीत उर्फ सोनू पटेल के उत्तर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बनने की खबर लगते ही उनके शुभ चिंतकों व समर्थकों के द्वारा बधाई देने का तांता लग गया था।



श्री पटेल को प्रदेश युवा अध्यक्ष बनाए जाने पर एससी-एसटी टीचर एसोसिएशन के अरुण रत्नाकर, निठोहर सत्यार्थी गिरिजेश दादा, दीनबंधु दीनानाथ, अजय यादव, शिक्षा मित्र संघ जिला अध्यक्ष अजीत यादव, सकलडीहा पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषिकेश भारत, अजीत पाठक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव, भाई राम जी, संतोष भारती सहित सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। 


उधर, गाजीपुर जिले के करंडा विकास खंड अंतर्गत मैनपुर के विवेकानंद स्कूल प्रांगण में कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में चंद्रजीत पटेल को कुर्मी क्षत्रिय महासभा का प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे का मुहं मीठा कराया।  


बैठक में संजय पटेल रोहित, रोशन, विवेक पटेल, मनजीत पटेल, पंकज पटेल, अमित पटेल, विश्वजीत पटेल, कन्हैया पटेल, मुरारी पटेल, गोलू, पार्वती पटेल, गुड्डू पटेल, मुन्ना पटेल, धर्मेंद्र पटेल, अभय पटेल, मुकेश पटेल,छोटू पटेल, बबलू पटेल, राज पटेल, मोनू पटेल आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की और साथ ही उनके नेतृत्व में कुर्मी क्षत्रिय सभा  संगठन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।


👉 पूर्वांचल हिंदी समाचार, Breaking News हिंदी में पहले पढ़ें | Purvanchal News Print । सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात, पढ़े समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .