आजादी अमृत महोत्सव : धीना थाने से पुलिस कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी अमृत महोत्सव : धीना थाने से पुलिस कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

धीना थाना के सभी पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को थाना प्रांगण से आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अनुसाशित ढंग से हाथ में तिरंगा झंडा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली | 
 तिरंगा यात्रा निकाली 

धीना, चंदौली | धीना थाना के सभी पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को थाना प्रांगण से आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अनुसाशित ढंग से हाथ में तिरंगा झंडा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली | यह यात्रा धीना बाजार होते रेलवे स्टेशन, धीना इंटर कालेज होते हुए थाने पर आकर समाप्त हुई | 



इस यात्रा में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ,एसआई आई शिवशंकर सिंह, सब-इंस्पेक्टर दीनानाथ दूबे, सब-इंस्पेक्टर शिवबाबू यादव, हेड कांस्टेबल सुनील मिश्रा,संजय सिंह ,अमरेश, कम्प्यूटर तकनीकी आपरेटर मयंक राय सहित समस्त स्टॉपगण तिरंगा यात्रा में शामिल हुए | यह तिरंगा यात्रा लोगों में आदाज़ी के भाव को जगाने में कामयाब रहा। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .