उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जनपद न्यायाधीश डाॅ. अजय कृष्ण विश्वेश के आदेश पर प्राधिकरण के प्रभारी सचिव महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने चौकाघाट स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जनपद न्यायाधीश डाॅ. अजय कृष्ण विश्वेश के आदेश पर मंगलवार को प्राधिकरण के प्रभारी सचिव महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने चौकाघाट स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद प्रभारी सचिव ने बताया कि वर्तमान में जिला कारागार में कुल 2668 बन्दी निरूद्ध है। जिसमे 2557 पुरूष व 111 महिला बन्दी है। महिला बन्दियों के साथ 16 बच्चें है। पाकशाला व बैरक के निरीक्षण के निरीक्षण के दौरान निरूद्ध पुरूष बन्दी से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में बातचीत की गयी ।
उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उसका निवारण करने के लिए जेलर को निर्देशित किया गया। ऐसे विचाराधीन बन्दियों जिनके वाद की पैरवी करने वाला कोई नहीं है। उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए उनके आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी को अग्रसारित करने के लिए निर्देश दिया गया।
उन्होंने बताया कि ऐसे बंदी जो शमनीय मामलों में तथा धारा.436ए के अन्तर्गत निरूद्ध है। उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए जेलर को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार ए०के० सक्सेना, जेलर विरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, डिप्टी जेलर जय शंकर प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.