श्री काशी विश्वनाथ धाम में नवनिर्मित मुमुक्षु भवन का शुभारंभ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पूजा पाठ के साथ विधि विधान से किया|
वृद्धजनों को तिलक लगाकर माल्यार्पण के साथ हुआ स्वागत |
वाराणसी। मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में नवनिर्मित मुमुक्षु भवन का शुभारंभ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पूजा पाठ के साथ विधि विधान से किया।
इस दौरान उन्होंने अलग-अलग स्थानों से पहुंचे छह वृद्ध जनों को तिलक लगाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री वर्मा कहा ने कहा कि काशी में मृत्यु भी मोक्ष माना जाता है। इस परंपरा के निर्वहन को देखते हुए ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में मुमुक्षु भवन का निर्माण कराया गया है।
इसके संचालन की जिम्मेदारी तारा संस्थान को दी गयी है। इसके शुभारंभ के दिन कुल छह अलग-अलग जगहों से लोग काशीवास के लिए पहुंचे। इस भवन की क्षमता 36 बेड की है । जहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा, अर्चक राजेश उपाध्याय, पंडित नीरज पाण्डेय आदि भी मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.