Chandauli News | डैना गाँव की सिंचाई समस्या दूर करने के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार राय ने सुझाया दो विकल्प, सर्वे कराये भाजपा सरकार

Chandauli News | डैना गाँव की सिंचाई समस्या दूर करने के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार राय ने सुझाया दो विकल्प, सर्वे कराये भाजपा सरकार

आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से पूरे देश में मनाया गया | इन सबके बाद भी चंदौली जनपद के बरहनी परगना नरवन में स्थित ग्राम सभा डैना के नाम पर कोई भी नहर, माइनर नहीं है | 
वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार राय, फोटो-PNP 

By : दिवाकर राय / Purvanchal News  | आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से पुरे देश में मनाया गया | इन सब के बाद भी चंदौली जनपद के बरहनी परगना नरवन में स्थित ग्राम सभा डैना के नाम पर कोई भी नहर, माइनर नहीं है। जिसकी वजह से डैना सहित आस-पास के किसानों को खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है|

शुरूआती दौर में ज़ब परगना नरवन में नहर का निर्माण हो रहा था जो बड़ी नहर घोसवां, इमिलिया गाँव होकर डैना गाँव के दक्षिण पुरब भाग में उत्तर की तरफ होकर धीना स्टेशन से पहले से मुड़कर डिग्घी होते हुए अमड़ा जा रही थी | 

जिसका प्रस्ताव कांग्रेसी नेता स्व मंगला राय निवासी डैना ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उप्र सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेसी सरकार स्व.पंडित कमला पति त्रिपाठी द्वारा किया गया था परन्तु गाँव के ही कुछ लोगों के विरोध के चलते यह बड़ी नहर इमिलिया से सीधे अमड़ा को चली गयी | आज स्थिति यह है कि डैना गाँव के किसी भी तरफ डैना ग्राम में नहर अथवा माइनर न होने से भरहुलियाँ, गोरखा, डैना, भैंसा कला (भैंसउर ), कपसियाँ आदि गाँवों को सिंचाई हेतु पानी नहीं मिल पाता |

Also Read : 


इस विकट समस्या को देखते डैना गाँव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार राय ने भाजपा सरकार का ध्यान विकल्प के तौर पर सिंचाई हेतु दो सुझाव के तहतआकृष्ट कराते हुए कहा कि डैना गाँव के पश्चिम तरफ एक नाला है। वह नाला घोसवां गाँव के सामने अधूरा है तथा वह नाला रेवसा गाँव के पश्चिम बड़ी नहर पर छलका है यहां से नहर निकाल कर खेतहनी गाँव के पुरब से घोसवा के पश्चिम में नाली के रूप में विद्यमान है, अगर उस नहर का बिस्तार कर घोंसवा गाँव से जहाँ नाला की स्थिति समाप्त है उसको उस नहर से जोड़ दिया जाय तो इन गाँवों की सिंचाई सुचारु रूप से हो सकती है |

वहीं दूसरा विकल्प है खेतहनी मौजा के पुरब से भरहुलियाँ के पश्चिम तथा चिल्हारी के पुरब होते हुए गोरखाँ होकर भैंसा कला (भैंसउर )के पुरब होते बसंत पुर माइनर जो डैना गाँव के सामने नाला आता है उसका विस्तारीकरण  कर देने पर डैना गाँव व बसंतपुर, गोऱखा, भरहुलियाँ आदि गाँवों की सिंचाई की समस्या दूर हो सकती है |

पानी के अभाव में इन गाँवों के किसान खेती कार्य में सिंचाई से वंचित रह जाते हैं | सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पाण्डेय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार, विधायक सैयदराजा सुशील कुमार सिंह का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर तत्काल सिंचाई विभाग से सर्वे करा सिंचाई की समस्या दूर करने की मांग की है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.