Chandauli News : हैण्डपम्प खराब नहीं निकल रहा पानी

Chandauli News : हैण्डपम्प खराब नहीं निकल रहा पानी

दुकानदार बुल्लू यादव ,खरुल्ला,प्रदीप,संतोष यादव सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है की हैण्डपम्प कई बार हम लोगो ने स्वयं चंदा लगाकर बनवाया परन्तु यह हैण्डपम्प सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। 
 

धीना, चंदौली। जिले के विकास खण्ड धानापुर के रामरजाय चौराहा पर लगाया गया सरकारी हैण्डपम्प पानी देना बंद कर दिया। 


जिससे दुकानदारों के साथ ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है । दुकानदार बुल्लू यादव ,खरुल्ला,प्रदीप,संतोष यादव सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है की हैण्डपम्प कई बार हम लोगो ने स्वयं चंदा लगाकर बनवाया परन्तु यह हैण्डपम्प सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। 


जिससे पानी की किल्लत की समस्या बनी है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है और हैण्डपम्प तत्काल बनवाने की मांग की है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .