Gazipur News | विलम्ब शुल्क वापसी को लेकर पीजी कॉलेज के छात्रों का दसवें दिन भी आमरण अनशन जारी

Gazipur News | विलम्ब शुल्क वापसी को लेकर पीजी कॉलेज के छात्रों का दसवें दिन भी आमरण अनशन जारी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क (विलम्ब शुल्क ) छात्रों को वापस कराने को लेकर पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर दसवें दिन आमरण अनशन जारी रहा | 

पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर आमरण अनशन जारी

गाज़ीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क (विलम्ब शुल्क )छात्रों को वापस कराने को लेकर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर दसवें दिन आमरण अनशन जारी रहा। 


छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने जौनपुर विश्वविद्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के बजाय उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है जौनपुर विश्वविद्यालय से विशाल सम्बद्ध महाविद्यालय होने से वो बेहतर शिक्षा नहीं दे पा रहा है हर समय छात्रों को कभी रिजल्ट में गड़बड़ी तो कभी फीस वृद्धि के मामले को लेकर छात्रों को पठन -पाठन छोड़ कर धरना पर बैठनें को मजबूर होना पड़ रहा है जो गाजीपुर में विश्वविद्यालय न होने से छात्रों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  


विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांग पूर्ण करने के बजाय उन्हें गुमराह करने के लिए पत्र भेज मानसिक तनाव दे रहा है, जो छात्र कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। छात्रनेता प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि आमरण अनशन के दौरान किसी भी छात्र कि तबियत बिगड़ती हैं तो हम सभी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। 


छात्रों ने मांग पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। आमरण अनशन पर बैठे छात्रों में दीपक उपाध्याय, प्रवीण विश्वकर्मा, प्रवीण पाण्डेय, दीपक कुमार, रविकांत यादव,विशाल पाण्डेय, राहुल कुमार अंकित यादव राजू पाण्डेय, विशाल यादव इत्यादि छात्र मौजूद थे। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .