Purvanchal Breaking News | केंद्रीय कृषि मंत्री आएंगे आठ अगस्त को, इण्डो - इजरायल सब्जी अनुसंधान केन्द्र का करेंगे शिलान्यास

Purvanchal Breaking News | केंद्रीय कृषि मंत्री आएंगे आठ अगस्त को, इण्डो - इजरायल सब्जी अनुसंधान केन्द्र का करेंगे शिलान्यास

सैयदराजा विधानसभा के माधोपुर में 8 अगस्त को  इण्डो - इजरायल सब्जी अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास सुबह 9 बजे होना निश्चित हुआ है | उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे | 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी
 चंदौली | सैयदराजा विधानसभा के माधोपुर में 8 अगस्त को  इण्डो - इजरायल सब्जी अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास सुबह 9 बजे होना निश्चित हुआ है ।जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , सांसद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही , उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश कुमार सिंह,सैयदराजा विधायक सुशील सिंह  होंगे। शिलान्यास के बाद  एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त सूचना सांसद प्रतिनिधि हरिवंश उपाध्याय ने दी है ।


बता दें कि सैयदराजा विधानसभा के माधोपुर गांव में इंडो इजराइल सब्जी उत्पादन केंद्र का शिलान्यास को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय माधोपुर में अधिकारियों सग पहुचकर भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया था। उस समय कहा था कि यह केंद्र जनपद में बनेगा, जो प्रदेश का पहला व पूर्वांचल के पहला केंद्र होगा। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित होंगे।


वही सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा यहां इसकी स्थापना होने से जनपद के साथ पूर्वांचल सहित अन्य जनपद लाभान्वित होंगे ।जिलाधिकारी सजीव सिंह ने कहा यह कार्य जनपद के लिए गौरव होगा ।जनपद के किसानों के लिए अच्छी पहल है।

 इस कार्यक्रम को लेकर सैयदराजा विधानसभा के माधोपुर में 8 अगस्त को  इण्डो - इजरायल सब्जी अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास सुबह 9 बजे होना निश्चित हुआ है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री माननीय सूर्य प्रताप शाही , उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश कुमार सिंह,सैयदराजा के लोकप्रिय विधायक सुशील सिंह होंगे। शिलान्यास के बाद उसके पश्चात एक जनसभा का भी आयोजन किया है। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि हरिवंश उपाध्याय ने दी ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .