सुप्रीम कोर्ट: संविधान पीठ की सुनवाई का आज से सीधा प्रसारण

सुप्रीम कोर्ट: संविधान पीठ की सुनवाई का आज से सीधा प्रसारण

सुप्रीम कोर्ट के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक है। संविधान बेंच के समक्ष होने वाली सुनवाई का आज से सीधा प्रसारण किया जायेगा | 

Suprim Court,live broadcast of the hearing
सुप्रीम कोर्ट: संविधान पीठ की सुनवाई का आज से सीधा प्रसारण 

नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक है। संविधान बेंच के समक्ष होने वाली सुनवाई का आज से सीधा प्रसारण किया जायेगा।  


आज सुप्रीम कोर्ट की तीन संविधान बेंच अलग-अलग मामलों की सुनवाई करेंगी। पहली बेंच चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली, दूसरी बेंच जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और तीसरी बेंच जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली है।

 



चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सुनवाई करेगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच शिवसेना के मसले की सुनवाई करेगी जबकि जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच आल इंडिया बार एग्जामिनेशन के मामले की सुनवाई करेगी।


बता दें कि पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमना के अंतिम कार्य दिवस पर 26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया था। 26 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि भारत में कोर्ट सबके लिए खुला रखने की व्यवस्था है। अब लोगों को कोर्ट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे संविधान बेंच के समक्ष होने वाली सुनवाई का आज से सीधा प्रसारण देख सकेंगे। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.