योगी सरकार ने बदल दिए 10 जिलों के DM, अब चन्दौली के होंगी नए जिलाधिकारी ईशा दुहन

योगी सरकार ने बदल दिए 10 जिलों के DM, अब चन्दौली के होंगी नए जिलाधिकारी ईशा दुहन

 योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों के लिए देर रात 14 आईएएस का तबादला कर दिया गया | इनमें 10 डीएम हैं |

लखनऊ। खबर है कि शनिवार की देर रात शासन के इस फैसले ने सबकों चौंका दिया है। इस बार कुल 14 आईएस अफसरों के तबादले हुए हैं। ताबड़तोड़ ट्रान्सफर पोस्टिंग से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप सा मच गया। 

आज उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया गया। यूपी सरकार अपनी तबादला नीति को हमेशा प्रशासनिक सुधारों के लिए अमल में लाना बता रही है। एक बार फिर इसी कड़ी में शनिवार देर रात प्रशासन के शीर्ष स्तर से 14 आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले किये गए। 

रातों रात यूपी के 10 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इस तबादला सूची में चन्दौली के डीएम संजीव सिंह भी हैं।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों के को लेकर कुछ परेशान नजर आ रही है। राज्य सरकार की तबादला नीति के अनुरूप बनाने का हवाला देकर ये तबादले किये जा रहे हैं। 

सूत्रों ने बताया कि देर रात हुए शासन के इस फैसले ने सबकों चौंका दिया और 14 आईएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है।

यूपी में हुए 14 आईएएस अफसरों के तबादले की सूची यह है।



रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त बनाए गए

अजय चौहान सचिव लोक निर्माण विभाग बने

आदर्श सिंह को मंडलायुक्त झांसी बनाया गया

प्रभारी मंडलायुक्त के तौर पर काम करेंगे आर्दश सिंह

मंगला प्रसाद सिंह हरदोई के नए डीएम बने

पुलकित खरे डीएम मथुरा बनाए गए

गौरांग राठी को डीएम भदोही बनाया गया

ईशा दुहन को डीएम चंदौली बनाया गया

नवनीत सिंह चहल आगरा के नए डीएम बने

प्रभु नारायण सिंह नए राहत आयुक्त बने

अविनाश कुमार डीएम बाराबंकी बने

दिव्या मित्तल डीएम मिर्जापुर बनीं

प्रवीण लक्षकार डीएम पीलीभीत बनाए गए

प्रेम रंजन सिंह डीएम संतकबीरनगर बने

आर्यका अखौरी गाजीपुर की नई डीएम बनीं

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.