राजस्थान में क्रूजर औए ट्रक की टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल

राजस्थान में क्रूजर औए ट्रक की टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल

सुरपालिया थाना अंतर्गत क्रूजर गाड़ी और ट्रक की टक्कर में एक बच्चा व दो महिलाओं सहित पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं |

सांकेतिक फोटो 

 नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में जायल इलाके में सुरपालिया थाना अंतर्गत क्रूजर गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो जाने से एक बच्चा व दो महिलाओं सहित पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं। जिनका आसपास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
 पुलिस के अनुसार राजस्थान के सीकर जिले के आभावास गांव के ये लोग जैसलमेर जिले में स्थित रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे, तभी गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे सुरपालिया थाना क्षेत्र में बुरडी फाटा पर उनकी क्रूजर गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।खबर है कि इस हादसे में फूलचंद (32), रुकमा (27), कौशल्या (25) और रोहिताश (25) तथा 7 साल के हेमाराम की मौत हो गई। 

हादसे में घायल हुए सभी को नागौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर रूप से घायल लगभग आधा लोगों को जोधपुर भेज दिया गया है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.