बसने का प्रमाण मांगना वन में बसे लोगों के साथ घोर अन्याय : अजय राय

बसने का प्रमाण मांगना वन में बसे लोगों के साथ घोर अन्याय : अजय राय

Naugarh News |  तहसील स्तर की वनाधिकार कमेटी द्वारा नोटिस / सूचित  कर वनाधिकार के तहत दावा दाखिल किए गये लाभार्थियों से वन में बसने / खेती करने का 1930 का प्रमाण मांगना वनाधिकार कानून का उल्लंघन हैं |

बैठक में बोलते हुए आईपीएफ नेता अजय राय 

👉वनाधिकार के सवालों पर लड़ाई तेज करेगा आईपीएफ 


👉नौगढ़ को सूखा क्षेत्र घोषित कर तत्काल राहत पैकेज दे सरकार


नौगढ़ / चंदौली।  तहसील स्तर की वनाधिकार कमेटी द्वारा नोटिस / सूचित  कर वनाधिकार के तहत दावा दाखिल किए गये लाभार्थियों से वन में बसने / खेती करने का 1930 का प्रमाण मांगना वनाधिकार कानून का उल्लंघन हैं।  

आज पोखरे पर हुयी एक बैठक में IPF नेता व मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय ने कहा कि जबकि वनाधिकार कानून कहता है कि अगर हलफनामा देकर अगर गाँव 75 वर्ष का बुजुर्ग भी कहता है यह वनाधिकार कानून के तहत यह लाभार्थी वन की जमीन पर काबिज हैं तो उसका दावा सही हैं।

 

वनाधिकार कमेटी द्वारा नौगढ़ के कई गाँव के लोग जो वन में खेती करते हैं या बसें या उनको पट्टे मिले हैं उनको बुलाकर कागज देखा गया और 1930 का प्रमाण मांगा गया, नहीं दिखाने पर कागज पर हस्ताक्षर या अंगूठा लगवाकर वापस भेजा गया जो गलत हैं। वह कागज जो वनाधिकार कानून कहता है वह कमेटी को नहीं दिखाते हैं तो उनको लिखित सूचित करना चाहिए जिससे व दावा दाखिल करने वाले जिला स्तर की वनाधिकार कमेटी में अपील कर सके। आज नौगढ़ के  कई गाँव के लोग जो वनाधिकार कानून के  तहत दावा दाखिल किए है। 


वहीं 1930 में देश आजाद भी नहीं था और यहाँ तो सभी जमीन के मालिक काशी नरेश थे. तो चकिया जनपद में 1930 से कब्जा दखल / खेती करने का प्रमाण कहाँ से मिलेगा।  आज नौगढ़ में आदिवासी वनवासी महासभा जो आईपीएफ का जनसंगठन हैं, उसने हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक वनाधिकार कानून के तहत दावा दाखिल करनेवाले को पट्टा देने की मांग पर यह सुनवाई शुरू हुआ है। 


नौगढ़ में भयकर सूखा को देखते हुए सूखा क्षेत्र घोषित करने, तत्काल सूखा राहत चालू करने, मनरेगा के तहत काम मजदूरों को काम देने, रिठीया सहित कई गाँव के मुसहर समाज के लोगों को आवास देने, रिठीया भैसोड़ा रोड में मानक की अनदेखी व समयावधि तक नहीं बनाने की मांग किया गया। 


बैठक की अध्यक्षता मजदूर किसान मंच के जिला संयोजक रामेश्वर प्रसाद व संचालन नंदलाल यादव ने किया! बैठक में रहीमुदीन, पाचु राम, विघावती देवी, रामधनी राम, रमाशंकर पनिका, रामचंद्र चमार  शमंभु राम, रामजनम वनवासी, रामसनेही मुसहर, प्रभु मुसहर, दासी वनवासी, फुलझारी वनवासी ,शिवकुमारी वनवासी,जैराम कोल, जैतु कोल, बुद्धि राम मुसहर, लालबरत मुसहर, सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.