पूर्वांचल के गोरखपुर में 23 सितंबर से दो अक्टूबर तक लगेगी ओडीपीडी उत्पाद की प्रदर्शनी, एक जगह मिलेंगे सारे मॉल

पूर्वांचल के गोरखपुर में 23 सितंबर से दो अक्टूबर तक लगेगी ओडीपीडी उत्पाद की प्रदर्शनी, एक जगह मिलेंगे सारे मॉल

उद्योग एवं उद्यमिता विकास विभाग की तरफ से 23 सितंबर से दो अक्टूबर तक जुबिली इण्टर काॅलेज परिसर में प्रदर्शनी आयोजित होगी| एक जिला एक उत्पाद योजना के उत्पादों टेराकोटा और रेडीमेड गारमेंट के बाजार एक जगह सारे मॉल मिलेंगे|

गोरखपुर। पूर्वान्चल के गोरखपुर में त्योहारी सीजन दशहरा और दीपावली में एक जिला एक उत्पाद योजना के उत्पादों टेराकोटा और रेडीमेड गारमेंट के बाजार को बढ़ाने की नीति तैयार कर ली गयी है । अगर उद्यमियों के तैयार माल की भरपूर खपत होती है तो आमजन को किफायती दर पर ओडीओपी उत्पादों को खरीदने की सुविधा भी मिलनी तय है।

 इसमें खास बात यह कि इसके लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। टेराकोटा और रेडीमेड गारमेंट के उत्पादों का विस्तृत रेंज एक ही जगह पर उपलब्ध होगी। इसके लिए उद्योग एवं उद्यमिता विकास विभाग की तरफ से 23 सितंबर से दो अक्टूबर तक जुबिली इण्टर काॅलेज परिसर में प्रदर्शनी आयोजित होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विशिष्ट माटी शिल्प टेराकोटा और रेडीमेड गारमेंट को ओडीओपी में शामिल कर इन दोनों सेक्टर को रोजगारोन्मुखी बनाया है। टेराकोटा शिल्प में परंपरागत शिल्पकारों की रुझान बड़े पैमाने पर बढ़ा और उनके कारोबार में जबरदस्त इजाफा भी हुआ है। इसके अलावा अब बहुत से गैर पारंपरिक शिल्पी भी इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। 

स्थानीय स्तर के अलावा टेराकोटा उत्पादों की जबरदस्त मांग देश के अन्य कई राज्यों में हो रही है। इसी तरह रेडीमेड गारमेंट को गोरखपुर का ओडीओपी उत्पाद घोषित किए जाने के बाद कई नई यूनिटों की स्थापना हुई है। बहुत सी यूनिट् पाइप लाइन में हैं। सीएम योगी की मंशा गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने की है। इसके लिए गीडा में गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स की स्थापना प्रक्रिया में चल रही है।

इस बीच टेराकोटा और रेडीमेड गारमेंट के उत्पादों के प्रचार, प्रसार और व्यापक बाजार के लिए गोरखपुर में 23 सितंबर से दस दिवसीय प्रदर्शनी लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। चूंकि यह प्रदर्शनी दशहरा और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों के ठीक पहले आयोजित होने जा रही है। इसलिए सजावटी सामान और कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों को एक बेहतर विकल्प भी मिलेगा। 

इस प्रदर्शनी में उत्पाद निर्माता और ग्राहक के बीच सीधा संपर्क होगा। जिससे लोगों को किफायती दाम पर प्रोडक्ट खरीदने का लाभ मिलेगा। इस प्रदर्शनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वोकल फॉर लोकल का मंत्र का सपना साकार होगा। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास गोरखपुर के सहायक आयुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा ने कहते हैं कि प्रदर्शनी में प्रतिभाग के लिए उद्यमियों को 20 सितंबर तक आवेदन का मौका दिया जा रहा है। सभी स्टालों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.